Wednesday, July 11, 2018

टेस्ट के साथ-साथ ODI में भी भारत बन सकता है नंबर- 1, जानें क्या है इसका गणित

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड के लंबे टूर पर है। जहां टी-20 में शानदार जीत के बाद अब भारतीय टीम का सामना वनडे में मेजबान इंग्लैंड से होना है। दोनों देशों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत 13 जुलाई से होगी। टी-20 सीरीज में इतिहास रचने वाली भारतीय टीम के लिए वनडे सीरीज में भी एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का अवसर है। यदि भारतीय टीम वनडे टीम में बेहतरीन प्रदर्शन करती है, तो वो एकदिवसीय क्रिकेट में भी नंबर वन टीम बन सकती है। इस बात की पुष्टि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से की है।

नंबर वन बनने का ये है गणित-
इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रही तीन वनडे मैचों की सीरीज में भारतीय टीम के पास नंबर-1 टीम बनने का मौका है। अगर भारत इस सीरीज में इंग्लैंड को 3-0 से मात दे देता है तो वो वनडे क्रिकेट में नंबर-1 की कुर्सी पर वापसी कर लेगा। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी।

मई में इंग्लैंड ने छीनी थी बादशाहत-
भारत और इंग्लैंड सीरीज का पहला मैच नॉटिंघम में गुरुवार को खेलेंगे। भारत ने हाल ही में इंग्लैंड को टी-20 सीरीज में 2-1 से मात दी है। भारत ने दो मई को इंग्लैंड से वनडे में पहला स्थान गंवा दिया था। उसके पास अब इस स्थान को दोबारा हासिल करने का मौका है।

टेस्ट में बेस्ट है टीम इंडिया-
आईसीसी रैकिंग की बात हो रही है तो बताते चले कि भारतीय टीम इस समय टेस्ट रैकिंग में नंबर वन पर है। जबकि वनडे और टी-20 में विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम नंबर दो काबिज है। टी-20 में इस समय पाकिस्तान की टीम नंबर वन पर है। वहीं अगर इंग्लैंड इस सीरीज में भारत को एक भी मैच जीतने नहीं देती है तो वह 10 अंकों की बढ़त के साथ पहले स्थान पर अपनी स्थिति को मजबूत कर लेगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2N6EZAO
via

0 comments:

Post a Comment