
- ये रोबोट सरकार की 20 से अधिक योजनाओं का स्टेटस जान सकेंगे - तेजी महिला व बुधिया पुरुष मॉड्यूल जयपुर. राज्य सरकार ने तेजी और बुधिया नाम के ऐसे रोबोट बनवाए हैं, जो न केवल हिंदी-अंग्रेजी सहित 20 भाषाओं में बात करेंगे, बल्कि उसी अंदाज में जवाब देंगे, जिस अंदाज में सवाल पूछा है। ये 20 सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियां तो देंगे ही, आपको यह भी बता देंगे कि आपका काम कहां अटका है? सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने अभी ऐसे पांच रोबोट बनाए हैं। विभाग के प्रमुख सचिव अखिल अरोड़ा ने बताया अभी ये सचिवालय और जयपुर सहित प्रमुख दफ्तरों में लगेंगे। बाद में सभी जिलों के प्रमुख दफ्तरों में लगाने की योजना है। ये पांच फीट ऊंचे हैं। विभाग का दावा है कि इनके चेहरे पर इंसानों की तरह की हाव भाव आते हैं। इन्हें दुनिया की पहली इंसानी रोबोट सोफिया की तर्ज पर बनाया गया है। सोफिया इंसानों की तरह बात करती है। उसे दुबई ने नागरिकता भी दी है। रोबोट को नागरिकता देने का यह पहला मामला था। सात माह तक हुई टेस्टिंग : विभाग ने रोबोट की लर्निंग, फीलिंग और...
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2mNQBxu
via
IFTTT
0 comments:
Post a Comment