
नई दिल्ली। आईपीएल दुनिया की सबसे लोकप्रिय और सफल टी20 लीग है। आईपीएल में पूरे विश्व से दिग्गज खेलने आते हैं ऐसे में सारे देश चाहते हैं के उनकी लीग भी आईपीएल की तरह ही हो। ऐसा ही कुछ अब ऑस्ट्रेलिया की घरेलू टी-20 टूर्नामेंट बिग बैश लीग ने किया है। बीबीएल ने आईपीएल की कॉपी करते हुए अपने आगामी संस्करण में मैचों की संख्या में इजाफा किया जाएगा। बीबीएल के अगले संस्करण की शुरुआत 19 दिसंबर से हो रही है। क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी।
अब 56 ग्रुप मैच खेले जाएंगे
पिछले संस्करण में खेले गए 40 मैचों की अपेक्षा बीबीएल के इस संस्करण में 56 ग्रुप मैच खेले जाएंगे। सीए ने साथ ही बताया है कि यह मैच होम एंड अवे प्रारूप में खेले जाएंगे। आठ टीमें कुल 14 मैच खेलेंगी। ग्रुप दौर के बाद नॉकआउट दौर होगा। इसी तरह का प्रारूप इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का है। इसी के साथ सीए ने घरेलू वार्षिक टूर्नामेंट के लिए नए स्थलों का ऐलान किया है। यह वार्षिक टूर्नामेंट 61 दिन तक चलेगा जो पहले की अपेक्षा 13 दिन ज्यादा है।
आईपीएल की तरह होगा बीबीएल
इस साल दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच की मेजबानी करने वाला गोल्ड कोस्ट का नया मेट्रीकोन स्टेडियम बीबीएल के मैचों का भी आयोजन करेगा। इस स्टेडियम के अलावा एलिस स्प्रिंग्स में ट्रेगर पार्क और लांसेस्टन में यूटीएएस स्टेडियम आने वाले संस्करण में मैचों की मेजबानी करेंगे। नए प्रारूप के बारे में बीबीएल के मुखिया किम मैक्कोनी ने कहा, "बीबीएल को बड़ा करना और होम एंड अवे प्रारूप को लाना सीए की लीग को आगे बढ़ाने और पूरे ऑस्ट्रेलिया में प्रशंसकों के बीच नंबर-1 बनने की रणनीति का हिस्सा है।" बता दें इस साल आईपीएल का 21वां संस्करण खेला गया था। ये संस्करण पिछले संस्करणों से ज्यादा सफल रहा था। इस बार दो साल बाद आईपीएल में वापसी करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में ये टूर्नामेंट जीता था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Ls8BLS
via
0 comments:
Post a Comment