Thursday, July 19, 2018

Eng vs Ind : धोनी के वर्ल्डकप खेलने पर दादा ने उठाए सवाल, कहा ये बदलाव करना होगा..

नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सौरव गांगुली इन दिनों भारतीय टीम मैनेजमेंट से बेहद नाराज़ दिख रहे हैं। हालही में दादा ने टीम मैनेजमेंट के साथ-साथ भारतीय पूर्व कप्तान और विकेट कीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी पर भी निशाना साधा। दादा ने दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और लोकेश राहुल को टीम में नहीं चुने जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए धोनी के फॉर्म पर भी सवाल उठाये हैं।

धोनी को करना होगा अपनी बल्लेबाजी में बदलाव
जी हां! गांगुली ने धोनी के फॉर्म पर सवाल उठाते हुए कहा है के 'अगर धोनी विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर 2019 विश्व कप के लिए टीम की पहली पसंद हैं तो उन्हें अपने खेल में सुधार करना होगा। धोनी को अगर टीम में रखा जाता है तो धोनी को आक्रामक अंदाज़ में बल्लेबाजी करनी होगी। आते ही उन्हें हिटिंग करनी होगी। बता दें धोनी की धीमी बल्लेबाजी के चलते भारत इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स मैदान में खेले गए सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में बुरी तरह हार गया और वनडे सीरीज गवा बैठा। ये भारत की पिछले 2 साल में पहली सीरीज हार थी। वहीं इंग्लैंड ने भारत से 7 साल बाद वनडे सीरीज जीती। इतना ही नहीं इस हार के बाद दादा ने नाराजगी जाहिर करते हुए कप्तान कोहली, कोच रवि शास्त्री और मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद को जमकर लताड़ा। दादा ने कहा टीम रहाणे और राहुल का भी सही इस्तेमाल नहीं कर रही है। साथ ही सुरेश रैना की पोजीशन पर भी सवाल उठाए।

रैना का विकल्प ढूंढ़ना होगा
गांगुली ने कहा कि समय आ गया है के अब भारत सुरेश रैना के विकल्प पर विचार करे। गांगुली ने कहा, ‘उनके प्रति पूरा सम्मान है लेकिन मुझे लगता है कि बेहतर खिलाड़ी मौजूद हैं। वह लंबे समय तक खेले। उन्होंने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में रन बनाए लेकिन विदेशों में काफी रन नहीं बनाए। भारत को उनसे आगे देखने की जरूरत है।’ बता दें भारत अब इंग्लैंड से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा। इस सीरीज का पहला मैच 1 अगस्त को बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट मैदान में खेला जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2uLi6v2
via

0 comments:

Post a Comment