
नई दिल्ली। इंग्लैंड दौरे पर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान हो गया है। शुरूआती 3 टेस्ट मैचों की टीम में मोहम्मद शमी को भी जगह मिली है। शमी के टीम में शामिल किए जाने की खबर के बाद उनके लिए हसीन जहां मामले में एक बुरी खबर सामने आई है। कोलकाता की अलीपुर कोर्ट ने चेक बाउंस सिलसिले में शमी को 20 सितम्बर का समन जारी किया है। भारतीय टेस्ट टीम में शमी के साथ ऋषभ पंत को भी मौका दिया गया है। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है।
शमी को मिली है टीम में जगह
भारतीय चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड दौरे पर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है। चयनकर्ताओं ने टीम का चयन शुरूआती 3 टेस्ट मैचों के लिए किया है। टीम में मुख्य बदलाव में देखा जाए तो, रोहित शर्मा की टीम से छुट्टी हो गयी है। आईपीएल में दिल्ली डेयर डेविल्स के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले रिषभ पंत टेस्ट टीम में पहली बार शामिल किए गए है। इसके साथ ही मोहम्मद शमी को भी टीम में जगह मिली है और भुवनेश्वर को चोट के चलते बाहर का रास्ता दिखाया गया है। गेंदबाजी में दो युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है, शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव टीम में खेलते नजर आयेंगे। पहला टेस्ट भारतीय टीम 1 अगस्त को एजबैस्टन में खेलेगी।
यह भी पढ़ें- Eng vs Ind: टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, रोहित शर्मा और भुवी टीम से बाहर
TEAM NEWS: #TeamIndia for the first three Tests against England announced #ENGvIND. Bhuvneshwar Kumar aggravated a lower back condition in the 3rd ODI. His condition is being assessed & a call on his inclusion in the Test squad will be made soon. pic.twitter.com/lhlF65VRUP
— BCCI (@BCCI) July 18, 2018
शमी को कोर्ट ने किया समन
मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी का लम्बे समय से विवाद चल रहा है। यह विवाद आईपीएल से पहले मार्च में शुरू हुआ था जिस कारण शमी को अपने क्रिकेट करियर में काफी नुक्सान उठाना पड़ा है। इसके साथ ही वह एक सड़क दुर्घटना का भी शिकार हो चुके हैं। इसी विवाद में एक नया मोड़ सामने आया है। कोलकाता की अलीपुर कोर्ट ने हसीन जहां द्वारा फाइल किए गए चेक बाउंस के केस में मोहम्मद शमी को 20 सितम्बर को समन किया है। अप्रैल में, हसीन ने शमी के खिलाफ मुकदमा दायर करते हुए गुजारा भत्ते की मांग की थी। शमी ने इस मामले में जो 1 लाख रुपये का चेक हसीन को दिया था वह बाउंस हो गया था। हसीन के वकील ने इस पर मुकदमा दर्ज किया जिसके चलते अब शमी को समन किया गया है।
यह भी पढ़ें- खुशखबरी: धोनी के सन्यास की अटकलों पर लगा ब्रेक, इसलिए अंपायर से ली थी गेंद
Mohammad Shami summoned by Kolkata's Alipore Court on September 20 in connection with the cheque bounce issue filed by his wife Hasin Jahan .
— ANI (@ANI) July 18, 2018
हसीन फिल्मो में करने जा रही हैं काम
हसीन जहां ने अमजद खान की फिल्म 'फतवा' साइन की है। इस फिल्म में वह एक जर्नालिस्ट की भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म की शूटिंग इसी साल अक्टूबर में शुरू होने वाली है। हसीन ने फिल्म के बारे में बोलते हुए कहा "मुझे कुछ काम करना था, अपना और अपनी बेटी के गुजारे के लिए। मेरे पास दूसरा कोई रास्ता नहीं था। मुझे डायरेक्टर अमजद खान ने फिल्म करने के लिए एप्रोच किया था। मुझे कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए भी पैसों की जरुरत है।" उन्होंने आगे यह भी बताया कि स्क्रिप्ट तैयार है अब अगर सब कुछ सही रहा तो यह फिल्म इस साल अक्टूबर में बनना शुरू हो जाएगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2LrRLwF
via
0 comments:
Post a Comment