Thursday, July 19, 2018

रहाणे और राहुल को लेकर सौरभ गांगुली ने टीम मैनेजमेंट को जमकर लताड़ा, कही ये बड़ी बात

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सौरभ गांगुली इन दिनों भारतीय टीम मैनेजमेंट से खुश नहीं है। भारतीय टीम के दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और लोकेश राहुल को लेकर दादा इंडियन टीम मैनेजमेंट से नाराज़ हैं। गांगुली ने कप्तान कोहली, कोच रवि शास्त्री और मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद को जमकर लताड़ा हुए कहा के टीम मैनेजमेंट इन दो खिलाड़ियों का सही इस्तेमाल नहीं कर रही है।

राहुल और रहाणे का सही ढंग से इस्तेमाल नहीं किया
गांगुली का मानना है कि टीम मैनेजमेंट केएल राहुल और अजिंक्य रहाणे को सही ढंग से इस्तेमाल नहीं कर रही है। गांगुली ने मैच के बाद अधिकारिक प्रसारण के दौरान कहा, 'फिलहाल भारत की टीम शीर्ष क्रम पर काफी निर्भर है। अगर आपका शीर्ष क्रम रन नहीं बनाता तो टीम को जूझना पड़ता है। आपके पास इंग्लैंड जैसा स्तर होना चाहिए।' गांगुली ने कहा कि मध्यक्रम में लगातार प्रयोग से मजबूत शीर्ष क्रम वाली भारतीय टीम को नुकसान उठाना पड़ रहा है। भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स मैदान में खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे में भारत इंग्लैंड से बुरी तरह हार गया था। भारत की हार के बाद गांगुली ने कहा कि भारतीय टीम शीर्ष तीन बल्लेबाजों शिखर धवन, रोहित शर्मा और विराट कोहली पर ज्यादा निर्भर है।

राहुल और रहाणे के साथ ना इंसाफी
गांगुली ने कहा कि भारत राहुल जैसे खिलाड़ियों को अधिक मौका नहीं दे रहा जिन्हें अच्छी फार्म में होने के बावजूद अंतिम मैच में मौका नहीं दिया गया। उन्होंने कहा, ‘आंखें बंद करके देखूं तो मुझे चौथे नंबर पर राहुल नजर आता है। आपके शीर्ष चार खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ होने चाहिए और आपको उनके साथ बरकरार रहना होगा। राहुल के पास जाओ और उसे बोलो, ‘हम तुम्हें 15 मैच देते हैं। बस जाओ और खेलो।’ दादा ने कहा राहुल ने ओल्ड ट्रैफर्ड में शानदार शतक लगाया था इसके बावजूद उन्हें टीम से बाहर कर दिया। टीम रहाणे के साथ भी ऐसा ही कर रही है। ये दोनों भारतीय टीम के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। टीम के पास चौथे और पांचवे नंबर पर ठोस बल्लेबाज होना चाहिए। रहाणे और राहुल को यहां खेलना चाहिए उसके बाद छठे नंबर पर आप महेंद्र सिंह धोनी या दिनेश कार्तिक के बीच चुन सकते हो और सातवें नंबर पर हार्दिक होगा।’

रैना का विकल्प ढूँढ़ो
उन्होंने साथ ही कहा कि समय आ गया है के भारत सुरेश रैना के विकल्प पर विचार करे। गांगुली ने कहा, ‘उनके प्रति पूरा सम्मान है लेकिन मुझे लगता है कि बेहतर खिलाड़ी मौजूद हैं। वह लंबे समय तक खेले। उन्होंने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में रन बनाए लेकिन विदेशों में काफी रन नहीं बनाए। भारत को उनसे आगे देखने की जरूरत है।’ बता दें भारत अब इंग्लैंड से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा। इस सीरीज का पहला मैच 1 अगस्त को बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट मैदान में खेला जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2uIULKD
via

0 comments:

Post a Comment