Wednesday, July 18, 2018

इंग्लैंड को मिला कुलदीप का तोड़, अगर हुआ ऐसा तो भारत की हार तय

नई दिल्ली । भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंगली क्रिकेट मैदान पर तीन मैचों के सीरीज का निर्णायक मैच आज खेला जाने वाला है । दोनों ही टीमें सीरीज में हुए अब तक के दो मुकाबलों में 1-1 से बराबरी पर हैं और यह मुकाबला ही सीरीज के विजेता को सामने लाएगा । इस बीच इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड भारत के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव पर बयान देकर सुर्ख़ियों में हैं ।


मार्क ने बताया आज के मैच को 'सेमीफाइनल'
मार्क वुड ने कहा ‘वुड ने कहा, ‘दूसरे मैच में हमने उनके खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने विकेट लिए, लेकिन हमने उनकी गेंदों पर रन बनाकर दबाव बनाया।’ उन्होंने कहा, ‘उन्हें पहले ओवर में ही विकेट मिल जाते हैं, जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ जाता है। हमें उन्हें ऐसा करने से रोकना होगा, ताकि वह दबाव नहीं बना सकें।’ वुड ने आज के मैच को बेहद महत्वपूर्ण बताया साथ ही कहा की उनकी टीम इस मैच को विश्व कप सेमीफाइनल की तरह लेगी, ताकि दबाव का सामना करने की आदत डाल सकें। उन्होंने कहा, ‘पहले मैच के बाद निराशा थी, लेकिन हमें पता था कि दूसरे मैच में क्या करना है। हमने अच्छी जीत दर्ज की। हम अब इस मैच को सेमीफाइनल या फाइनल की तरह लेंगे। एक ऐसा मैच जिसे हर हालत में जीतना है। हमने पिछले साल ऐसे हालात का बखूबी सामना किया है और कल भी करेंगे।’

कर सकती भारतीय टीम बदलाव
पिछले मैच में मध्यक्रम की कमजोरियों के उजागर होने के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ निर्णायक मैच में इन कमियों को दूर करना चाहेगी। नॉटिघंम में पहले मैच में 8 विकेट से जीत दर्ज करने के बाद लार्ड्स में टीम को 86 रन की हार झेलनी पड़ी, जिससे दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर आ गईं है।आज के मैच में भारत अपनी टीम सयोजन में बदलाव कर सकता है । दिनेश कार्तिक के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए यह कयास लगाया जा रहा है । बांग्लादेश के खिलाफ दिनेश ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था । साथ ही आईपीएल में भी उनकी टीम और उन्होंने अपने प्रदर्शन से सबको चौंकाया है ।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2LsLwFx
via

0 comments:

Post a Comment