नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसल किया है। तीन वनडे मैचों की सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर है और इस मैच को जीतने वाली टीम सीरीज जीतेगी।
मैच का ताजा हाल-
टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत इस मैच में अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा आज अंग्रेजी गेंदबाजों को पढ़ पाने में बिल्कुल नाकाम नजर आए। जिसका नतीजा यह रहा कि रोहित 18 गेदों पर मात्र 2 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद धवन और विराट के बीच एक अच्छी साझेदारी पनपती हुई दिखी । लेकिन तभी 44 के निजी स्कोर पर धवन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए । स्ट्रोक्स के सीधे थ्रो का धवन के पास कोई जवाब नहीं था । उनके आउट होने के बाद अब दिनेश कार्तिक बल्लेबाजी करने आये हैं । स्कोर 19 ओवरों में 98 दो विकट के नुक्सान पर ।
दिनेश कार्तिक और विराट कोहली ने भारत के बल्लेबाजी को ठराव दिया । दोनों बल्लेबाजों ने संभल कर खेलते हुए स्कोर बोर्ड को गतिमान रखा लेकिन 41 रनों की साझेदारी करके दिनेश कार्तिक कप्तान विराट का साथ छोड़ कर चलते बने । दिनेश ने कुल 22 गेंदें खेली और 3 चौकों की मदद से 21 रन बनाने । इसके बाद बल्लेबाजी करने क्रीज पर महेंद्र सिंह धोनी आएं हैं।धोनी और विराट की जोड़ी ने 31 रन जोड़े फिर विराट आदिल राशिद की एक गेंद को पढ़ने में नाकामयाब रहें और बोल्ड होकर 71 रन बना कर पवेलियन वापस लौट गए, फिर बल्लेबाजी करने आये सुरेश रैना जिन्होंने स्कोर बोर्ड पर सिर्फ एक रन टांगा और राशिद की ही गेंद पर रूट को कैच देकर आउट हो गए । अब हार्दिक पंड्या आये हैं वो अच्छी फॉर्म में दिख रहे धोनी का साथ दे रहे हैं ।
धोनी 66 गेंदों में 42 रन बना कर विली का शिकार बने । फिर भुवनेश्वर कुमार और शारदुल ठाकुर ने कुछ अच्छे शॉर्ट्स लगाएं। शारदुल ठाकुर ने भारतीय पारी में एक लौते 6 मारने वाले बल्लेबाज रहें । उन्होंने 2 गगनचुम्बी शॉर्ट्स लगाएं । पारी के अंत में दर्शकों का अच्छा मनोरंजन हुआ ।
दोनों टीमों ने किये बदलाव
भारतीय टीम ने अपनी टीम में तीन बदलाव किए हैं। लोकेश राहुल के स्थान पर दिनेश कार्तिक को टीम में जगह मिली है। वहीं सिद्धार्थ कौल और उमेश यादव को टीम से बाहर जाना पड़ा है। उनके स्थान पर शार्दूल ठाकुर और भुवनेश्वर टीम में आए हैं। इंग्लैंड ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है। जेसन रॉय के स्थान पर जेम्स विंसे को टीम में जगह मिली है।
बल्लेबाजों को दिखाना होगा जोर
पहले मैच में जीत हासिल करने के बाद भारत ने दूसरे मैच में कुछ गलतियां की थीं जिसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ा था । पहले भारतीय गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए थे तो वहीं बल्लेबाज इंग्लैंड द्वारा रखे गए मजबूत स्कोर को हासिल नहीं कर पाए थे । कप्तान विराट कोहली और सुरेश रैना को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज विकेट पर खड़े रहने का साहस नहीं दिखा सका था। अंत में महेंद्र सिंह धोनी अकेले रह गए थे और टीम मैच हार गई थी। दूसरे मैच में रोहित शर्मा, लोकेश राहुल और हार्दिक पांड्या का बल्ला खामोश रहा था।
टीमें :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या, शार्दूल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल युजवेंद्र चहल।
इंग्लैंड : इयोन मोर्गन (कप्तान), जेम्स विंसे, जॉनी बेयर्सटो, जोए रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, मोइन अली, डेविड विले, आदिल राशिद, लियाम प्लंकट और मार्क वुड मार्क वुड।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2L29Phf
via


0 comments:
Post a Comment