Wednesday, July 4, 2018

Eng vs Ind: कुलदीप के आगे इंग्लैंड की बल्लेबाजी लड़खड़ाई, भारत के सामने रखा 160 रनों का लक्ष्य

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले जा रहे तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इंग्लैंड ने इस मैच में निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए हैं।

कुलदीप की शानदार गेंबाजी
इंग्लैंड के लिए जोस बटलर ने 46 गेंदों में आठ चौके और दो छक्कों की मदद से 69 रनों की पारी खेली। उनके अलावा जेसन रॉय ने 20 गेंदों में 38 रन बनाए। उनकी पारी में पांच चौके शमिल हैं। अंत में डेविड विले ने बटलर का अच्छा साथ दिया और 15 गेंदों में 28 रनों की नाबाद पारी खेली। भारत के लिए कुलदीप यादव ने पांच विकेट लिए। उमेश यादव ने दो जबकि हार्दिक पांड्या ने एक विके लिया। इस मैच में भारत ने आयरलैंड के खिलाफ पिछले मैच में हीरों केएल राहुल को अंतिम एकादश में मौका दिया गया है। साथ ही उमेश यादव को भी टीम में शामिल किया गया है।

मैच का ताजा हाल-

इग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों ने तेज शुरुआत दी है। एक ओवर के बाद टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 11 रन है। जेसन रॉय 11 रन बनाकर खेल रहे है।

दोनों टीमों का हालिया प्रदर्शन-

आपको बता दें कि दोनों ही टीमें इस समय क्रिकेट जगत की दो सर्वश्रेष्ठ टीमें है। भारत ने हाल में ही आयरलैंड को दो टी-20 मैचों की सीरीज में 2-0 से हराया। वहीं इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया को पांच वनडे मैचों की सीरीज में 5-0 से शिकस्त दी थी। दोनों टीमें अपने विजयी क्रम को यहां भी जारी रखना चाहेंगी। लिहाजा दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है।

विश्व कप से पहले अहम दौरा-

वर्ल्‍डकप-2019 में अब 12 महीने से भी कम का समय बचा है। ऐसे में दोनों टीमों के लिए यह तैयारी का भी अच्छा मौका होगा। ऐसे में दोनों प्रबल दावेदारों के बीच होने वाली इस अहम सीरीज को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। भारतीय टीम अब तक इंग्लैंड में एक भी टी-20 मैच नहीं जीत सकी है। ऐसे में कप्तान कोहली की चाहत जीत के साथ इतिहास रचने की होगी।

दोनों टीमें इस प्रकार है-

भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल।

इंग्लैंड : इयोन मोर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेटकीपर), जोए रूट, एलेक्स हेल्स, जॉनी बेयरस्टो, मोइन अली, डेविड विले, लियाम प्लंकट, क्रिस जोर्डन, आदिल रशीद।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2u1qdU2
via

0 comments:

Post a Comment