Wednesday, July 18, 2018

ENG vs IND: निर्णायक मैच आज शाम 3:30 से नहीं बल्कि इस समय से खेला जाएगा

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच आज यहां के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इस मैच को जीतने वाली टीम सीरीज पर कब्जा जमाएगी। पहले मैच में जीत हासिल करने के बाद भारत ने दूसरे मैच में कुछ गलतियां की थीं जिसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ा था। अब सीरीज बराबरी पर है और आज निर्णायक मैच है। इस मैच का समय पिछले मैच जैसा नहीं है बल्कि इसमें बदलाव है।


इस समय शुरू होगा मैच
अगर आप तीसरा मैच देखना चाहते हैं तो जान लें कि यह मैच पिछले मैच की तरह शाम 3:30 बजे न शुरू होकर शाम 5:00 बजे शुरू होगा। भारत और इंग्लैंड के बीच यह मुकाबला अहम है, यह मुकाबला आप सोनी टेन चैनल पर टीवी पर मैच देख सकते हैं। इंग्लैंड के हिसाब से यह मैच दिन के 12:30 बजे शुरू हो रहा है।


दूसरे मैच में फीके रहे थे भारतीय
पहले भारतीय गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए थे तो वहीं बल्लेबाज इंग्लैंड द्वारा रखे गए मजबूत स्कोर को हासिल नहीं कर पाए थे। कप्तान विराट कोहली और सुरेश रैना को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज विकेट पर खड़े रहने का साहस नहीं दिखा सका था। अंत में महेंद्र सिंह धोनी अकेले रह गए थे और टीम मैच हार गई थी। दूसरे मैच में रोहित शर्मा, लोकेश राहुल और हार्दिक पांड्या का बल्ला खामोश रहा था। वहीं गेंदबाजी में कुलदीप ने विकेट जरूर लिए थे लेकिन भारत के तेज गेंदबाजों ने निराश किया था। सिद्धार्थ कौल दो मैचों में पूरी तरह से बेअसर साबित हुए हैं।


इंग्लैंड ने की थी दमदार वापसी
इंग्लैंड की बात की जाए तो उसने दूसरे मैच में अपने प्रदर्शन से बता दिया है कि वह बिना किसी तैयारी के नहीं उतरती। इंग्लैंड की बल्लेबाजी जेसन रॉय, जॉनी बेयर्सटो, कप्तान इयोन मोर्गन, जोए रूट और बेन स्टोक्स के दम पर है। दूसरे मैच से पहले रूट की फॉर्म पर कई सवाल उठ रहे थे जिसे उन्होंने शतक लगाकर दफना दिया। इनके अलावा अंत में इंग्लैंड के पास मोइन अली और डेविड विले जैसे हरफनमौला खिलाड़ी हैं। गेंदबाजी में इंग्लैंड के स्पिनरों अली और आदिल राशिद ने बढ़िया काम किया था। वहीं तेज गेंदबाज लियाम प्लंकट, मार्क वुड और विले भी प्रभावशाली रहे थे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Nm6lCV
via

0 comments:

Post a Comment