Wednesday, July 18, 2018

ENG vs IND : कोहली की कप्तानी में एक भी सीरीज नहीं हारा है भारत, आज जीते तो बन जाएगा ये बड़ा रिकॉर्ड

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच आज लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इस मैच को जीतने वाली टीम सीरीज पर कब्जा जमाएगी। अगर भारत ये मैच जीत जाती है तो ये भारत की लगातार 10वी सीरीज जीत होगी। इतना ही नहीं इस जीत के साथ विराट कोहली बतौर कप्तान 7वी सीरीज जीत जाएंगे। लेकिन अगर ये सीरीज इंग्लैंड जीत जाता है तो साल 2011 के बाद इंग्लैंड की भारत पर ये पहली जीत होगी।

भारत बनाएगा ये रिकॉर्ड
जी हां! तीन मैचों की इस वनडे सीरीज को अगर भारत जीत जाता है तो ये भारत के लिए ऐतिहासिक पल होगा। साथ ही कप्तान कोहली का वनडे रिकॉर्ड साफ़ रहेगा। बता दें कोहली ने बतौर कप्तान अब तक एक भी वनडे सीरीज नहीं हारी है। ऐसे में कोहली चाहेंगे के ये मैच जीत वे अपने रिकॉर्ड को कायम रखे। छः कोहली, दो महेंद्र सिंह धोनी वहीं एक रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने पिछली दस वनडे सीरीज जीती हैं।

दूसरे मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था
बता दें इस सीरीज में पहले मैच में जीत हासिल करने के बाद भारत ने दूसरे मैच में कुछ गलतियां की थीं जिसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ा था। पहले भारतीय गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए थे तो वहीं बल्लेबाज इंग्लैंड द्वारा रखे गए मजबूत स्कोर को हासिल नहीं कर पाए थे। कप्तान विराट कोहली और सुरेश रैना को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज विकेट पर खड़े रहने का साहस नहीं दिखा सका था। अंत में महेंद्र सिंह धोनी अकेले रह गए थे और टीम मैच हार गई थी। दूसरे मैच में रोहित शर्मा, लोकेश राहुल और हार्दिक पांड्या का बल्ला खामोश रहा था। वहीं गेंदबाजी में कुलदीप ने विकेट जरूर लिए थे लेकिन भारत के तेज गेंदबाजों ने निराश किया था। सिद्धार्थ कौल दो मैचों में पूरी तरह से बेअसर साबित हुए हैं।

टीमें :

भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, सुरेश रैना, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, श्रेयस अय्यर, सिद्धार्थ कौल, अक्षर पटेल, उमेश यादव, शर्दूल ठाकुर और भुवनेश्वर कुमार।

इंग्लैंड : इयोन मोर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, जॉनी बेयर्सटो, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोइन अली, जोए रूट, जैक बाल, टॉम कुरैन, एलेक्स हेल्स, लियाम प्लंकट, बेन स्टोक्स, आदिल राशिद, डेविड विले, मार्क वुड।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2LliF5T
via

0 comments:

Post a Comment