Wednesday, July 18, 2018

आंद्रे रसेल को वेस्ट इंडीज टीम में मिली जगह, ढाई साल बाद ODI में कर रहे हैं वापसी

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें संस्करण में गेंद और बल्ले से सबको अपना दीवाना बनाने वाले केकेआर के आंद्रे रसेल को वेस्ट इंडीज ने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली ODI सीरीज के लिए टीम में जगह दी है। वेस्ट इंडीज और बांग्लादेश के बीच 3 ODI मैचों की सीरीज 22 जुलाई से शुरू होनी है। रसेल नवंबर 2015 के बाद पहली बार ODI टीम का हिस्सा बने हैं। 13 सदस्यीय टीम में उनके साथ नए नामो में कैरेन पॉवेल और अलजारी जोसफ भी हैं।


इनकी हुई टीम से छुट्टी
वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स टीम का हिस्सा रहे कार्लोस ब्रैथवेट, मार्लन सैमुएल्स, निकिता मिलर, शेल्डन जैक्सन और केसरिक विलियम्स को टीम से बहार का रास्ता दिखा दिया गया है। इसके साथ ही केमार रोच को भी आराम दिया गया है। मुख्य चयनकर्ता कॉर्टनी ब्राउन ने कहा है कि वर्ल्ड कप से पहले केवल 16 ODI मैच रह गए हैं। ऐसे में हम नए खिलाड़ियों को समय-समय पर मौका देते रहेंगे।

यह भी पढ़ें- अर्जुन तेंदुलकर ने टीम इंडिया के लिए चटकाया पहला विकेट, लोग यूं दे रहे है बधाई


2015 के बाद टीम में रसेल
2015 वर्ल्ड कप के बाद रसेल ने केवल एक ODI मैच खेला है। यह मैच उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में खेला था। इसके बाद उन्हें पैर में चोट के चलते क्रिकेट से दूर रहना पड़ा था। इसके साथ ही उनको वर्ल्ड एंटी-डोपिंग एजेंसी ने नियमों के उलंघन के चलते जनवरी 2017 से 2018 तक क्रिकेट खेलने से बैन लगा दिया था। वेस्ट इंडीज के मुख्य कोच स्टुअर्ट लॉ  ने आंद्रे रसेल के टीम में शामिल होने के फैसले की सराहना की है और कहा है कि उनकी मौजूदगी से टीम में ऊर्जा का संचार होगा और टीम का मनोबल बढ़ेगा।

यह भी पढ़ें-  इंग्लैंड में निकल गई राशिद खान की हेकड़ी, फिंच ने T20 में खेली रिकॉर्ड शतकीय पारी

वेस्ट इंडीज की टीम: जेसन होल्डर(कप्तान), देवेंद्र बिशू, क्रिस गेल, शिमरॉन हेटमाएर, शाइ होप(विकेटकीपर), अलजारी जोसफ, एविन लेविस, जेसन मोहम्मद, ऐश्ले नर्स, कीमो पॉल, कैरेन पॉवेल, रोवमैन पॉवेल और आंद्रे रसेल।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2zKpU5V
via

0 comments:

Post a Comment