Friday, July 13, 2018

Ind vs Eng : धोनी और गांगुली से भी आगे निकले कप्तान कोहली, इस मामले में की पोंटिंग और क्लाइव लॉयड की बराबरी

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले गया। इस मैच में ढेरों कीर्तिमान बने। इस मैच को जीत भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी एक कीर्तिमान रचा। कोहली ने अपने नाम एक ऐसा रिकॉर्ड कर लिया है जिसे कभी महेंद्र सिंह धोनी और सौरव गांगुली जैसे दिग्गज कप्तान भी नहीं कर पाए। दरअसल कोहली ने भारत के लिए 50 वनडे मैचों में कप्तानी करते हुए सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

कोहली ने सब को पीछे छोड़
जी हां! भारतीय कप्तान कोहली का गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया पहला वनडे मैच बतौर कप्तान उनके करियर का 50वां वनडे मैच था। इस मैच को जीतते ही कोहली बतौर कप्तान पहले 50 मैचों में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान बन गए हैं। इतना ही नहीं इस मामले में कोहली ने वेस्ट इंडीज के दिग्गज पूर्व कप्तान क्लाइव लॉयड और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली है। भारत के लिए 50 मैचों में कप्तानी करते हुए कोहली ने 39 मैच जीते हैं वहीं 10 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। कोहली के अलावा क्लाइव लॉयड और रिकी पोंटिंग ने बतौर कप्तान 39-39 मैच जीते हैं। वहीं इस मामले में दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के कप्तान हैंसी क्रोन्ये हैं। हैंसी ने दक्षिण अफ्रीका के लिए बतौर कप्तान 50 मैचों में 37 में जीते थे।

कुलदीप के सबसे इंग्लैंड पस्त
बता दें गुरुवार को खेले गए इस मैच में एक बार फिर भारतीय फिरकी गेंदबाज कुलदीप यादव का जादू चला।कुलदीप के सामने एक बार फिर इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। इस मैच में कुलदीप यादव (10-25-6), रोहित (नाबाद 137) और कप्तान कोहली (75) की भारतीय तिगड़ी के आगे इंग्लैंड पस्त हो गई। इस तिगड़ी ने इंग्लैंड को पहले वनडे मैच में आठ विकेट से हरने पर मजबूर कर दिया। इसी के साथ भारत ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।कुलदीप यादव की फिरकी में फंसने के बाद इंग्लैंड ने 49.5 ओवरों में सभी विकेट खोकर 268 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया था। जवाब में भारत ने रोहित और कोहली के बीच दूसरे विकेट के लिए हुई 167 रनों की साझेदारी के दम पर इस लक्ष्य को 40.1 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2zCyL9W
via

0 comments:

Post a Comment