Wednesday, July 18, 2018

IPL मैचों में धमाल मचाने वाले धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट में क्यों हो रहे है फेल ?

नई दिल्ली। भारत के क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तानों का जब नाम लिया जाता है तो महेंद्र सिंह धोनी को हम जरूर याद करते हैं। क्रिकेट के शॉर्ट्स बुक की एक नई परिभाषा गढ़ने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज धोनी को अपने पिछले मैच में धीमी पारी की वजह से काफी शर्मिंदा होना पड़ा था। दुनिया के सबसे बड़े फिनिशर माने जाने वाले पूर्व भारतीय कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने करियर की अब तक की सबसे धीमी परियों में से एक पारी खेली थी। जिसके चलते उनकी आलोचना की जा रही है। कई लोगों का कहना है कि धोनी आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट में दो मनोभावों के साथ खेलते है। इसके पीछे कई तर्क भी दिए जा रहे है।आइए इस स्टोरी में धोनी पर लग रहे आरोपों की पड़ताल करते है।

ODI मैचों के अपने 15 सालों के दौरान धोनी ने 320 मैच खेले हैं । इसके साथ अपने करियर में धोनी ने 21 बार मैन ऑफ़ द मैच अवार्ड अपने नाम किया है ।

जानें क्या है धोनी का 'नॉट' आउट सीक्रेट
वैसे आपको बता दें यह कोई पहला मामला नहीं जब धोनी ने किसी आंतरराष्ट्रीय ODI मैच में इतना स्लो खेला हो आपको जान कर हैरत होगी धोनी के नाम किसी भारतीय क्रिकेटर द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे धीमा अर्ध-शतक का रिकॉर्ड है। धोनी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में 108 गेंदो पर 50 रन बनाए थे, जो किसी भारतीय क्रिकेटर द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे धीमा अर्ध-शतक है। आपको जान कर और हैरानी होगी जब हम आपको बताएंगे की धोनी ने पिछले पांच सालो में सिर्फ पांच शतक लगाएं हैं । लेकिन फिर भी इनका बल्लेबाजी औसत 51.30 । इसके पीछे सबसे बड़ा कारण धोनी का नॉट आउट रहना है ।नीचे के कर्म में बल्लेबाजी करने के कारण उनके पास ज्यादा से ज्यादा मौकें होते है नॉट आउट होकर वापस लौटने का । जिससे बल्लेबाजी औसत में फायदा होता है, 2016 में जब धोनी 13 मैचों की 10 पारियों में एक भी बार नॉट आउट नहीं रहे थे तो इनकी औसत 27.80 थी । लेकिन 2017 में 29 मैचों की 22 परियों में धोनी का बल्लेबाजी औसत बढ़ कर 60.62 हो गया, तब वो 9 बार नॉट आउट थे । बात 2018 की करे तो अब तक खेले गए आठ मुकाबलों में धोनी 2 बार बिना आउट हुए पवेलियन वापस लौटें हैं और इस साल इनका औसत 35.33 है ।

आईपीएल में लगाएं हैं गगंचुम्भी 6
धोनी अंतर्राष्ट्रीय मैचों में तो कछुवें की तरह खेलते हैं पर जब बात आईपीएल की होती है तो इनका बाला खूब आग उगलता है । शायद इसी कारण जो फैंस आईपीएल में "धोनी-धोनी' कहते नहीं थकते थे उन्ही फैंस ने इंग्लैंड के खिलाफ हुए पिछले मुकाबले में धोनी के खिलाफ हूटिंग की ।और धोनी को तमाम सोशल साइट्स प्लैटफॉर्म्स पर ट्रोल किया गया । टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचोंकी बात करें तो धोनी 80 इनिंग्स में 40 बार नॉट आउट रहे हैं। जिनमे इन्होने 37 के बल्लेबाजी औसत से 1487 रन बनाये हैं । लेकिन आईपीएल में धोनी ने 158 इनिंग्स में 4017 रन बनाएं हैं जिनमें इनका बल्लेबाजी औसत 40 रहा है । टी20 में कोई बल्लेबाज कितने ज्यादा 6 लगाता है यह बहुत महत्वपूर्ण होता है । इस आकड़े पर अगर हम गौर करने तो धोनी ने जहां आईपीएल में 186 गगंचुम्भी 6 लगाएं हैं वहीं अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों में वो सिर्फ 47 छक्के ही लगा पाए हैं ।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2JygQ3E
via

0 comments:

Post a Comment