
नई दिल्ली। जिम्बाब्वे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में चल रहे ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे के बीच T20 मैच में एरोन फिंच ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर रिकॉर्डों की झड़ी लगा दी है। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दो विकेट के नुक्सान पर 229 रन बना लिए हैं। खास बात तो यह है कि ऑस्ट्रेलिया टीम ने कोई भी विकेट खोए बिना 200 का आकड़ा छू लिया था। फिंच ने T20 क्रिकेट में अपने ही सर्वाधिक व्यक्तिगत रिकॉर्ड को बेहतर करते हुए 172 रनों की पारी खेल डाली है। इससे पहले T20 अंतर्राष्ट्रीय में व्यक्तिगत सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड फिंच के ही नाम था। उन्होंने 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ 156 रनों की पारी खेली थी।
यह भी पढ़ें- इंग्लैंड दौरे पर बीसीसीआई ने चली ये गुप्त चाल, ऐसे 'टेस्ट में बेस्ट' होगी 'विराट ब्रिगेड'
ऑस्ट्रेलिया ने खड़ा किया पहाड़ जैसा स्कोर
जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया जोकि उनको बहुत ही महंगा पड़ा। जिम्बाब्वे की टीम 19 ओवर तक कोई भी विकेट लेने में नाकाम रही। ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर गिरा। पहले विकेट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 223 रनों की पार्टनरशिप की। ऐरोन फिंच ने अपने रिकॉर्ड को बेहतर करते हुए नया वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित किया, उन्होंने 172 रनों की पारी खेलकर अपना विकेट गंवाया और डार्सी शार्ट ने 46 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 20 ओवरों में दो विकेट के नुक्सान पर 229 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया।
फिंच ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
फिंच ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 76 गेंदों में 10 छक्कों और 16 चौकों की मदद से 172 रन बना डाले। यह T20 क्रिकेट में क्रिस गेल के 175 के बाद दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। T20 अंतर्राष्ट्रीय की बात की जाए तो यह व्यक्तिगत सर्वाधिक स्कोर है। इससे पहले यह वर्ल्ड रिकॉर्ड फिंच के ही नाम था जिन्होंने 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ 63 गेंदों में 156 रनों की पारी खेली थी। एरोन फिंच की यह दूसरी T20 सेंचुरी है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2z6cQaP
via
0 comments:
Post a Comment