
जयपुर. झोटवाड़ा थाने से महज 200 मीटर दूर गुरुवार रात को दो युवकों ने एक व्यक्ति को बीच सड़क गोली मारकर हत्या कर दी। गोली मारने के बाद दोनों बदमाश बाइक लेकर झोटवाड़ा पुलिया की तरफ भाग निकले। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची झोटवाड़ा थाना पुलिस ने घायल को एसएमएस हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस को युवक की जेब में बैनाड़ रोड श्यामपुरा विस्तार अमर चन्द शर्मा के नाम की आईडी मिली है। इसके आधार पर पुलिस टीम घर पहुंचकर फोटो के आधार पर शव की शिनाख्त करवाई। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे डीसीपी अशोक कुमार गुप्ता ने पूरे शहर में नाकाबंदी करवाई। हालांकि देर रात तक हत्यारों को कोई सुराग नहीं लगा। नजदीक से चलाई गई है गोली: एसीपी आश मोहम्मद ने बताया कि गोली अमरचन्द के गले के पास लगी है। बदमाशों ने गोली बिल्कुल नजदीक से चलाई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अमरचन्द रात करीब दस बजे बाइक से घर की तरफ जा रहा था। पुलिया उतरने के बाद वह खड़ा होकर दो युवकों से बात कर रहा था। उन्हीं में से एक युवक ने अमरचन्द को गोली मार दी और...
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2v7t5z3
via
IFTTT
0 comments:
Post a Comment