
नई दिल्ली। अनुभवी बल्लेबाज एलिस्टर कुक (नाबाद 154) की बेहतरीन शतकीय पारी के दम पर इंग्लैंड लायंस ने चार दिवसीय मैच के पहले दिन सोमवार को इंडिया-ए के खिलाफ मजबूत स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड लायंस ने दिन का अंत दो विकेट के नुकसान पर 310 रनों पर किया। कुक के साथ डेविड मलान 59 रनों पर नाबाद लौटे। दोनों टीमों में ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जो अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट सीरीज में भी खेलते नजर आएंगे। इस लिहाज से यह प्रैक्टिस मैच दोनों टीमों के लिए अहम है।
कुक ने जड़ा बेहतरीन शतक
कुक और मलान के बीच तीसरे विकेट के लिए 142 रनों की साझेदारी हो चुकी है। कुक ने अभी तक 238 गेंदों का सामना किया और 22 चौके लगाए। वहीं मलान 127 गेंदें खेल चुके हैं जिन पर सात चौके लगाए हैं। कुक कुछ समय से फॉर्म के लिए जूझ रहे थे ऐसे में यह शतक भारतीय टेस्ट सीरीज से पहले उनके लिए अच्छी खबर है। कुक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 32 टेस्ट शतक जड़ चुके हैं और वह इंग्लैंड के सबसे सफल बल्लेबाज हैं।
राजपूत-सैनी ने झटके 1-1 विकेट
इंग्लैंड लायंस ने जोए बर्न्स (5) के रूप में नौ के कुल स्कोर पर अपना पहला विकेट खोया। उन्हें नवदीप सैनी ने आउट किया। इसके बाद कुक ने निक गबिंस (73) के साथ दूसरे विकेट के लिए 155 रनों की साझेदारी कर टीम का 164 के कुल स्कोर तक पहुंचाया। अंकित राजूपत ने गबिंस की पारी का अंत किया। गबिंस ने 155 गेंदों में सात चौके और एक SIX लगाया।
5 टेस्ट मैचों की सीरीज 1 अगस्त से
भारत और इंग्लैंड के बीच 17 जुलाई को आखिरी ODI मैच है। सीरीज 1-1 की बराबरी पर है इस लिहाज से यह मैच अहम है। भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच 1 अगस्त को खेलेगी। 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय गेंदबाजों से भारत को बड़ी उम्मीदें हैं। भारत ने T20 सीरीज जीत ली है, अब आज का ODI मुकाबला जीत कर भारतीय टीम टेस्ट मैचों से पहले अच्छे लय को बरकरार रखना चाहेगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2LptuE3
via
0 comments:
Post a Comment