Friday, July 27, 2018

प्रदेशभर में जमकर बारिश, बारां में ल्हासा डैम के 3 गेट खोले; भरतपुर में पांच घंटे में बरसा 6.5 इंच पानी

प्रदेश के विभिन्न अंचलों से.  प्रदेश में भारी बारिश का दौर गुरुवार को भी जारी रहा। भरतपुर में 10 साल बाद पांच घंटे में 165 मिमी (करीब साढ़े 6 इंच) पानी बरसा। इससे सर्कुलर रोड के बाहर बसी 32 में से 26 काॅलोनियां जलमग्न हो गई और करीब सवा लाख लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। पानी निकासी के लिए यूआईटी 6 और नगर निगम ने 4 पंप लगाए हैं। इसके अलावा 8 जगह से रास्ते काटकर पानी निकासी की व्यवस्था की गई, लेकिन कॉलोनियों में पानी भरा हुआ है। बारां के छबड़ा में 131 मिमी (करीब सवा पांच इंच) बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर रहे। ल्हासी डैम के तीनों गेट खोलकर पानी छोड़ा गया। चूरू के सादुलपुर इलाके सहित कई स्थानों पर बारिश हुई। अलवर में 14 मिमी और कोटकासिम कस्बे में 37 मिमी बारिश दर्ज की गई।     शेखावाटी में बादलों की आवाजाही के साथ चूरू में भी बारिश:  शेखावाटी में गुरुवार को दिनभर बादलों की आवाजाही रही। वहीं चूरू के सादुलपुर इलाके सहित कई स्थानों पर बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को चूरू में अधिकतम तापमान 33.5 व न्यूनतम तापमान 25.0 डिग्री तथा फतेहपुर में अधिकतम तापमान 30.6...

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2uRIDrs
via IFTTT

Related Posts:

0 comments:

Post a Comment