Friday, July 27, 2018

मॉब लिंचिंग : केंद्र ने दो बार भेजी एडवाइजरी, राज्य सरकार ने अब जारी की, एसटीएफ का गठन होगा

जयपुर.  मॉब लिंचिंग ( उन्मादी भीड़ द्वारा हत्या) के मामलों को रोकने की कवायद में केंद्रीय गृह मंत्रालय पिछले एक महीने में दो बार एडवाइजरी जारी कर चुका है, लेकिन राज्य सरकार के स्तर पर यह एडवाइजरी सचिवालय की फाइलों से अब बाहर निकली है। केंद्र सरकार ने अलवर जिले के रामगढ़ क्षेत्र में गौ तस्करी के संदेह में भीड़ के शिकार बने अकबर उर्फ रकबर की मौत से जुड़े मामले के बाद एक और एडवाइजरी जारी की है। इससे पहले बच्चे चुराने के संदेह में एक व्यक्ति की मारे पर केंद्र सरकार ने एडवाइजरी जारी की थी।  केंद्र सरकार ने साफ कहा है कि संभावित अपराधियों एवं नफरत भरे भाषण देने वालों पर सरकार पूरी नजर रखे। यहीं नहीं पिछले पांच साल में जिन क्षेत्रों में भीड़ की हिंसा की घटनाएं हुई है उनकी पहचान कर विशेष निगरानी रखी जाए। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य के मुख्य सचिव एवं डीजीपी को यह एडवाइजरी भेजी थी। गृह विभाग ने गुरुवार को इस संबंध में केंद्र सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों को आगे बढ़ा दिया है। इसमें कोई खास तब्दीली नहीं की है। हालांकि, इस मामले को लेकर राज्य सरकार की ओर...

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2uQhjdk
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment