Friday, July 27, 2018

आलोक वशिष्ठ जोधपुर के नए पुलिस कमिश्नर, राघवेंद्र सुहासा जोधपुर रेंज के नए डीआईजी होंगे, मानाराम पटेल अतिरिक्त संभागीय आयुक्त

ओमप्रकाश बिश्नोई प्रथम उप सचिव एलएओ जेडीए, महिपाल कुमार एडीएम जोधपुर, मंगलाराम पूनिया प्रोटोकॉल अधिकारी जोधपुर होंगे मानाराम पटेल होंगे जोधपुर के अति. संभागीय आयुक्त, ओमप्रकाश विश्नोई कृषि विवि व देवाराम सुथार आयुर्वेद विवि के रजिस्ट्रार जयपुर/जोधपुर.  राज्य सरकार ने तीन दिन में दूसरा बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए गुरुवार देर रात 4 आईएएस, 34 आईपीएस और 93 आरएएस अफसरों के तबादले किए। मानाराम पटेल को जोधपुर का अतिरिक्त संभागीय आयुक्त बनाया गया है। 26 आरएएस अफसरों को एपीओ किया है। ऐसे में माना जा रहा है कि 30 जुलाई तक एक और तबादला सूची आ सकती है। सात रेंज आईजी समेत जोधपुर कमिश्नर बदल दिए। अब आलोक वशिष्ठ जोधपुर कमिश्नर होंगे। वर्तमान कमिश्नर अशोक राठौड़ को एसओजी का आईजी बनाया गया है।  वे पूरे 3 साल, 11 माह, 10 दिन जोधपुर के पुलिस कमिश्नर रहे। कमिश्नरेट बनने के बाद यह किसी कमिश्नर का सबसे लंबा कार्यकाल रहा। इसके अलावा एचजी राघवेंद्र सुहासा जोधपुर रेंज के डीआईजी होंगे। जोधपुर आईजी हवासिंह घुमरिया अब आईजी (कानून-व्यवस्था) का पद संभालेंगे।     अब...

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2AabyvU
via IFTTT

Related Posts:

0 comments:

Post a Comment