नई दिल्ली। नीदरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने बताया कि 1 अगस्त और 3 अगस्त को नीदरलैंड और नेपाल की टीमें ODI मैच में आमने-सामने होंगी। यह दोनों मैच नीदरलैंड में खेले जाने हैं। ये मैच नेपाल के क्रिकेट इतिहास में पहले ODI मैच होंगे। नेपाल ने वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर में पापुआ न्यू गिनी और हॉग-कॉग को पछाड़ते हुए 8वां स्थान हासिल किया था। दूसरी ओर नीदरलैंड के लिए यह मैच 2014 के बाद पहले ODI मैच होंगे, नीदरलैंड ने 2014 से पहले न्यूजीलैंड में हुए वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर में ODI स्टेटस गंवा दिया था। इसके बाद उन्होंने वर्ल्ड क्रिकेट लीग चैंपियनशिप 2015-17 में पहला स्थान हासिल करते हुए ODI स्टेटस वापस पा लिया था।
उत्साहित हैं नीदरलैंड के कोच
नीदरलैंड के कोच रयान कैम्पबेल ने कहा कि "यह सीरीज दोनों देशों के लिए बहुत अच्छी रहने वाली है क्योंकि यह हमारा 2014 में ODI स्टेटस खोने के बाद पहला मैच होगा। साथ ही यह नेपाल का उनके इतिहास में पहला ODI मैच होगा।" उन्होंने आगे बताया कि "ये मैच हमें मौका देंगे कि हम अपने युवाओं को एक बार फिर से बड़े स्तर पर मौका दें और मैं इसको लेकर काफी उत्साहित हूं।"
लॉर्ड्स में दोनों टीमों में होगा T20 मुकाबला
सीरीज की शुरुआत लंदन से होगी, जहां दोनों टीमें लॉर्ड्स के मैदान पर 29 जुलाई को T20 मैच खेलेंगी। लॉर्ड्स पर होने वाले इस मुकाबले में तीन टीमें होंगी जिसमे वो एमसीसी के खिलाफ एक T20 मुकाबला दिन में खेलेंगी। एमसीसी की इस टीम की कप्तानी श्रीलंका के पूर्व कप्तान महिला जयवर्धने करेंगे।
शीर्ष 16 वन-डे टीमों में शामिल हुआ था नेपाल
15 मार्च 2018, यह नेपाल क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक दिन था। इसी दिन आईसीसी विश्व कप क्वालीफायर के प्ले ऑफ मुकाबले में पपुआ न्यू गिनी को 6 विकेट से हरा नेपाल ने पहली बार एकदिवसीए अंतरराष्ट्रीय खेलने का दर्जा हासिल कर इतिहास रचा था । यह मैच ओल्ड हरारीअन्स स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया था। इस जीत के साथ ही नेपाल शीर्ष 16 वन-डे टीमों के ग्रुप में आ गया था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2N49GGD
via


0 comments:
Post a Comment