Friday, July 27, 2018

आज से घट गए हैं जीएसटी रेट, हर शॉपिंग का बिल जरूर चेक करें, कहीं दुकानदार आपको ठग तो नहीं रहा

नई दिल्ली. आज से टीवी, फ्रिज और वैक्यूम क्लीनर जैसे टिकाऊ उपभोक्ता सामान (व्हाइट गुड्स) 7-8% सस्ते हो गए हैं।वित्त मंत्री पीयूष गोयल की अध्यक्षता वाली काउंसिल ने इन वस्तुओं पर 28% जीएसटी को घटाकर 18% करने का निर्णय लिया था। जीएसटी काउंसिल ने 21 जुलाई को 88 वस्तुओं और सेवाओं पर टैक्स रेट में कटौती की घोषणा की थी।   रेट को लेकर कन्फूज तो नहीं हैं आप नई दर लागू होने से बहुत से लोगों के मन में कनफ्यूजन है कि किस प्रोडक्ट पर कितना जीएसटी लग सकता है कि इसी का फायदा उठाकर कोई दुकानदार या रेस्‍टोरेंट वाला भी आपसे ज्यादा जीएसटी वसूल ले या आपको नकली बिल थमा दे। ऐसे में आप अपने हर जीएसटी बिल की पहचान कर सकते हैं कि वह असली है या नकली। इसके बारे में आज हम विस्तार से बता रहे हैं।    इन प्रोडक्ट्स पर लगेगा 28 फीसदी टैक्‍स  इस टैक्‍स स्‍लैब में अब AC सहित डिजिटल कैमरा, वीडियो रिकार्डिंग, डिशवाशिंग मशीन और ऑटोमोबाइल्‍स रह गए हैं। इसके अलावा, इस लिस्‍ट में सीमेंट, ऑटोमोबाइल्‍स पार्ट्स, टायर, यॉट, एयरक्रॉफ्ट, अरेटिड ड्रिंक, तबंकू सहित अन्‍य ऐसे उत्‍पाद, पान मसाला...

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2LTv2Xb
via Dainik Bhaskar

0 comments:

Post a Comment