Friday, July 27, 2018

अबु सलेम ने 'संजू' के निर्माताओं को नोटिस भेजा; कहा- फिल्म में मेरे बारे में गलत दिखाया, माफी मांगें

मुंबई.   मुंबई में 1993 में हुए सीरियल ब्लास्ट के मामले में सजा काट रहे गैंगस्टर अबु सलेम ने फिल्म संजू के निर्माताओं राजू हिरानी और विधु विनोद चोपड़ा समेत अन्य लोगों को नोटिस भेजा है। इसके मुताबिक, फिल्म में उसके बारे में गलत दिखाया गया है। लिहाजा, इसके निर्माता 15 दिन में माफी मांगें, नहीं तो उनके खिलाफ मानहानि का केस दर्ज किया जाएगा।  सलेम ने वकील प्रशांत पांडे के जरिए नोटिस भेजा। इसमें फिल्म के एक सीन का हवाला देते हुए कहा गया कि उसे गलत तथ्यों के आधार पर फिल्माया गया। पांडे के मुताबिक, "सीन में रणबीर कपूर (संजय दत्त के रोल में) 1993 के दंगों के दौरान हथियार और गोला-बारूद रखने की बात स्वीकार करते हैं। जबकि मेरे मुवक्किल ने कभी किसी तरह का हथियार और गोलाबारूद सप्लाई नहीं किया था।'' नोटिस में ये भी कहा गया है कि सलेम कभी भी संजय दत्त से नहीं मिला था। फिल्म ने सलेम की छवि बिगाड़ने की कोशिश की।   बयान में सलेम का नाम लेते हैं संजू : फिल्म के एक सीन में संजू बने रणबीर कपूर बयान देते हैं कि उन्हें अबू सलेम कपड़े में लपेटकर राइफल दे गया था। बाद में देखा...

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2mNGR6l
via Dainik Bhaskar

Related Posts:

0 comments:

Post a Comment