Tuesday, July 17, 2018

Eng vs Ind: चोट के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकता है ये भारतीय दिग्गज बल्लेबाज

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के दौरे पर है। जहां फिलहाल तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच 17 जुलाई को लीड्स में खेला जाएगा। एक-एक मैच जीत चुकी दोनों टीमों के लिए आखिरी मैच में जीत के साथ ही सीरीज पर कब्जा जमाने का मौका होगा। लिहाजा दोनों देशों के बीच कड़ी टक्कर की उम्मीद जताई जा रही है। वनडे सीरीज के बाद भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसके लिए अभी भारतीय टीम का ऐलान तो नहीं किया गया है। लेकिन आशंका है कि इस दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा को टीम में शामिल नहीं किया जाए।

साहा के बाहर होने की वजह-
महेंद्र सिंह धोनी के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद रिद्धिमान साहा को भारतीय टेस्ट टीम में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा मौका मिला है। साहा ने अपनी विकेटकीपिंग औऱ बल्लेबाजी से खुद को साबित भी किया है। लेकिन इस समय वो चोटिल है। जिसके चलते उनका टीम में शामिल किया जाना मुश्किल दिख रहा है।

SAHA

आईपीएल के दौरान लगी थी चोट-
साहा आईपीएल 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल रहे थे। आईपीएल के दौरान ही साहा को चोट लगी थी। जिसके चलते अफगानिस्तान के खिलाफ हुए एक मात्र टेस्ट टीम में चयनित होने के बाद उन्हें हटना पड़ा था। साहा के अंगुठे में चोट लगी थी। जिसपर प्लास्टर किया गया था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि साहा अब भी पूरी तरह से उबर नहीं सके है।

साहा का विकल्प हो सकते है कार्तिक-
यदि साहा की चोट समय रहते ठीक नहीं होती है, तो भारतीय टेस्ट टीम में उनकी जगह पर दिनेश कार्तिक को शामिल किया जा सकता है। बता दें कि कार्तिक पूर्व में भी भारत के लिए खेलते रहे है। साथ ही आईपीएल -11 में अच्छे प्रदर्शन करने के कारण उन्हें वनडे और टी-20 टीम में भी शामिल किया गया है। हालांकि साहा के मामले पर अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2unVkdu
via

0 comments:

Post a Comment