Wednesday, July 11, 2018

FIFA 2018 : भारत और पाकिस्तान की तरह ही चिर प्रतिद्वंद्वी हैं बेल्जियम और फ्रांस

नई दिल्ली। फीफा विश्व कप का 21वें संस्करण अपने आखिरी दौर पर है। ख़िताब की दौड़ में अब सिर्फ चार टीमें बची हैं। बेल्जियम, फ्रांस, इंग्लैंड और क्रोएशिया। सेमीफइनल का पहला मुकाबला फ्रांस और बेल्जियम के बीच खेला जाना है। ये मुकाबला भारत और पाकिस्तान की तरह ही होगा। भारत और पाकिस्तान की तरह ही ये दोनों यूरोपियन देश पड़ोसी हैं और दोनों एक दूसरे के चिर प्रतिद्वंद्वी हैं।

भारत और पाकिस्तान की तरह होगा मुकाबला
जी हां! फ्रांस और बेल्जियम के बीच खेला जाने वाला ये मुकाबला भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट मुकाबले से काम नहीं होगा। मंगलवार को पीटर्सबर्ग स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में बेल्जियम 32 साल बाद सेमीफइनल खेलेगा। फ्रांस जैसी मजबूत टीम को हराना बेल्जियम के लिए कड़ी चुनौती होगी। 1998 में पहली बार विश्व कप जीतने वाले फ्रांस को शुरूआत से ही खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

बेल्जियम की चुनौती
इस विश्व कप में अभी तक बेल्जियम ने दमदार प्रदर्शन किया है और सभी मैचों में जीत दर्ज की है। ईडन हैजार्ड की कप्तानी में टीम ने प्रतियोगिता का शानदार आगाज करते हुए पहले मुकाबले में पनामा को 3-0 से शिकस्त दी। अगले दो मैचों में भी बेल्जियम को कोई खास परेशानी नहीं हुई और ट्यूनिशिया को 5-2 एवं इंग्लैंड को 1-0 से हराकर टीम ने नॉकआउट दौर में प्रवेश किया।

फ्रांस का प्रदर्शन
दूसरी ओर फ्रांस की टीम 1998 के बाद पहली बार खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी। जर्मनी में 2006 में हुए विश्व कप में फ्रांस फाइनल तक पहुंचा था लेकिन इटली से पेनाल्टी शूटआउट में हार के बाद उसे खिताब से महरूम रहना पड़ा था। फ्रांस पांच जीत और एक ड्रॉ के साथ टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचा है। फ्रांस की शुरुआत धीमी रही थी, उसने अपने पहले मैच में आस्ट्रेलिया को 2-1 जबकि दूसरे मैच में पुरू को 1-0 से हराया था। अंतिम ग्रुप मैच में फ्रांस को डेनमार्क से गोल रहित ड्रॉ खेलना पड़ा था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2J8M5lZ
via

0 comments:

Post a Comment