Thursday, October 11, 2018

टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए इस खास तकनीक पर काम कर रहे हैं राजस्थान के कप्तान दीपक चाहर

नई दिल्ली। भारतीय घरेलू क्रिकेट में इन दिनों विजय हजारे ट्रॉफी खेली जा रही है। जहां नवोदित क्रिकेटरों के साथ-साथ कई सीनियर खिलाड़ी भी अपना दमखम दिखा रहे हैं। कई ऐसे ही खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अब तक भारत की ओर से एकाध मुकाबलों में ही शिकरत किया है। कई युवा खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो किसी सीनियर खिलाड़ी के चोटिल होने के बाद अपना पर्दापण तो कर चुके हैं लेकिन अब आगे उन्हें टीम में जगह मिलेगी इस पर संशय है। ऐसे खिलाड़ियों के सामने सबसे बड़ी चुनौती है। विजय हजारे ट्रॉफी में राजस्थान क्रिकेट टीम के कप्तान दीपक चाहर भी वैसे ही खिलाड़ी हैं।

अपने प्रदर्शन में सुधार लाने की कोशिश-
दीपक चाहर हार्दिक पांड्या की जगह पर भारतीय नेशनल टीम में जगह तो बना चुके है लेकिन उन्हें आगे मौका मिलता रहेगा इसपर संशय के बादल मंडरा रहे हैं। ऐसे में दीपक घरेलू क्रिकेट में अपने तरकश में नए तीर भरने में लगे है। राष्ट्रीय टीम में जगह पक्की करने की कोशिश में लगे हरफनमौला खिलाड़ी दीपक चाहर का कहना है कि वह एक ऐसे खिलाड़ी बनना चाहते हैं जो नई गेंद से गेंदबाजी करने के साथ ही बल्ले से भी अच्छा योगदान दे सके।

नई गेंद से फेंकने वाला गेंदबाज बनना चाहता हूं-
चाहर ने एक समाचार एजेंसी से कहा कि मैं बल्लेबाजी भी कर सकता हूं। मैं एशिया कप में हार्दिक पांड्या के विकल्प के तौर पर चुना गया था। उन्होंने कहा कि मैं अपने आप को एक बल्लेबाज के तौर पर साबित करना चाहता हूं। मैं एक ऐसा हरफनमौला खिलाड़ी बनना चाहता हूं जो नई गेंद से गेंदबाजी कर सके। मैं अपने आप को इस तरह से तैयार करना चाहता हूं कि अगर चयनकर्ता नई गेंद फेंकने वाला गेंदबाज चाहें तो मुझे चुनें वहीं अगर वह हरफनमौला खिलाड़ी चाहें तो मेरा नाम उनके जेहन में आए।

आईपीएल में चेन्नई के लिए की अच्छी गेंदबाजी-
राजस्थान इस वनडे टूर्नामेंट के इलीट ग्रुप-सी में है। चाहर ने कहा कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले संस्करण में बल्लेबाजी के मौकों का पूरा उपयोग करना चाहेंगे। उन्होंने कहा कि मैंनै आईपीएल के एक मैच में अच्छे रन किए थे। महेंद्र सिंह धोनी ने मुझे ऊपर भेजा था। इस साल उम्मीद है कि मुझे बल्ले से ज्यादा योगदान देने का मौका मिलेगा। जब एक तेज गेंदबाज बल्लेबाजी कर सकता है तो टीम को संतुलन मिलता है।"

वेस्टइंडीज के खिलाफ मिल सकती है टीम में जगह-
राजस्थान के इस हरफनमौला खिलाड़ी ने कहा, "यह भारतीय टीम शानदार है। आपसे हमेशा उम्मीद की जाती है कि आप ड्रेसिंग रूम में एक नंबर-1 टीम के खिलाड़ी के जैसा व्यवहार करें।" चाहर ने अपने पहले वनडे मैच में चार ओवरों में 37 रन देकर एक विकेट हासिल किया था। चाहर को उम्मीद है कि वह वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली घरेलू वनडे सीरीज में भारतीय टीम में जगह बना सकेंगे।

आईपीएल से मिला अनुभव करता है मदद-
उन्होंने कहा कि शुरुआत बेशक अच्छी नहीं रही, लेकिन मुझे दूसरा मौका मिलने की उम्मीद है। मैं काफी मेहनत कर रहा हूं। आईपीएल से मुझे काफी मदद मिली है। जब आईपीएल नहीं था तब पदार्पण करने वाले खिलाड़ी भीड़ के सामने दबाव महसूस करते थे, लेकिन आईपीएल के आने से बाद से आपके पास पहले ही वो अनुभव होता है जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चाहिए।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2NzYscH
via

0 comments:

Post a Comment