
नई दिल्ली । ऑस्ट्रेलिया यहां दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहेव पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान के खिलाफ चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद संघर्ष करती दिख रही है। पाकिस्तान ने चौथी पारी में ऑस्ट्रेलिया के सामने 462 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है जिसके जवाब में आस्ट्रेलिया ने चौथे दिन बुधवार का खेल खत्म होने तक 136 के कुल स्कोर पर ही अपने तीन विकेट खो दिए हैं।
Australia face a mammoth task to save the first Test on day five in Dubai after closing day four 325 runs behind with seven wickets in hand.#PAKvAUS REPORT 👇https://t.co/8tP4RaD00o pic.twitter.com/nl8jwZykty
— ICC (@ICC) October 10, 2018
एरॉन फिंच ने खेली 49 रनों की पारी
दिन का खेल खत्म होने तक सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा 50 रन बनाकर नाबाद हैं। उनके साथ ट्रेविस हेड 34 रन बनाकर खेल रहे हैं। विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को एक बार फिर एरॉन फिंच (49) और ख्वाजा ने शानदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 87 रन जोड़े, लेकिन इसी स्कोर पर उसने अपने तीन विकेट खो दिए। मोहम्मद हफीज ने फिंच को अर्धशतक पूरा नहीं करने दिया। फिंच ने अपनी पारी में 99 गेंदों का सामना किया और पांच चौके लगाए। इसके बाद मोहम्मद अब्बास ने अपने दो ओवरों में शॉर्न मार्श और फिर उनके भाई मिशेल मार्श को पवेलियन भेजा।
That's stumps on day four and Mohammad Abbas' three wickets have reduced Australia to 136/3 with Khawaja (50*) and Head (34*) at the crease. Pakistan need seven wickets to win tomorrow, Australia require 326 runs.#PAKvAUS scorecard ➡️ https://t.co/sRNIJtvl02 pic.twitter.com/Tf9ep5ioyP
— ICC (@ICC) October 10, 2018
ख्वाजा ने दिखाया दम
यहां से ख्वाजा और हेड ने टीम को संभाले रखा और दिन का खेल खत्म होने तक चौथा झटका नहीं लगने दिया। दोनों के बीच अभी तक चौथे विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी हो चुकी है। ख्वाजा ने अभी तक 120 गेंदों का सामना किया है और छह चौके लगाए हैं। हेड 75 गेंदें खेलकर चार चौके मार चुके हैं। इससे पहले, पाकिस्तान ने दिन की शुरुआत तीन विकेट के नुकसान पर 45 रनों के साथ की थी। पाकिस्तान ने अपना चौथा और दिन का पहला विकेट 110 रनों पर खोया। जोन होलैंड ने इमाम उल हक (48) को अर्धशतक पूरा नहीं करने दिया।
Pakistan spinner Abdur Rehman has announced his retirement from international cricket.
— ICC (@ICC) October 10, 2018
He played 22 Tests, 31 ODIs and 8 T20Is.
➡️ https://t.co/8o0OEaSUM1 pic.twitter.com/TiozkdGbKb
181 पर पाकिस्तान ने की पारी घोषित
इसी स्कोर पर लेग स्पिनर र्मानस लाबुस्चांगे ने पहली पारी में शतक जमाने वाले हारिश सोहेल (39) को पवेलियन भेजा। यहां से असद शफीक (41), और बाबर आजम ने (28) ने टीम को संभाला। नाथन लॉयन ने शफीक को 181 के कुल स्कोर पर आउट कर पाकिस्तान को छठा झटका दिया और यहीं पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी घोषित कर ऑस्ट्रेलिया को विशाल लक्ष्य दिया।
Australia have made a solid start to their pursuit of 462 - they're 72/0 at tea on day four, with Finch on 39*, Khawaja on 32*.#PAKvAUS LIVE ➡️ https://t.co/sRNIJtvl02 pic.twitter.com/ezDTfQc3ur
— ICC (@ICC) October 10, 2018
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2pMFI04
via
0 comments:
Post a Comment