Friday, October 26, 2018

French Open: सायना नेहवाल, किदाम्बी श्रीकांत ने बनाई अंतिम-8 में जगह

नई दिल्ली। भारत की शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ियों में से एक सायना नेहवाल ने गुरुवार को संघर्षपूर्ण मुकाबले में जीत हासिल कर फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। महिला एकल वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में वर्ल्ड नम्बर-10 सायना ने जापान की खिलाड़ी नोजोमी ओकुहारा को मात दी। साथ ही भारत के अग्रणी पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने गुरुवार को संघर्षपूर्ण मुकाबले में जीत हासिल कर फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। पुरुष एकल वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में वर्ल्ड नम्बर-6 श्रीकांत ने दक्षिण कोरिया के खिलाड़ी ली डोंग कियून को मात दी।


1 घंटे 12 मिनट चला सायना का मुकाबला-
सायना ने पूर्व विश्व चैंपियन ओकुहारा को एक घंटे 12 मिनट तक चले मुकाबले में 10-21, 21-14, 21-17 से मात देकर अंतिम-8 में प्रवेश हासिल किया।सायना पहले गेम में अपने विरोधी के आगे नहीं टिक पाई लेकिन दूसरे गेम में भारतीय खिलाड़ी ने दमदार वापसी की। तीसरे गेम में सायना ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन को जारी रखा।क्वार्टर फाइनल में सायना का सामना चीनी ताइपै की विश्व में नंबर एक ताइ जु यिंग से होगा।


पहला गेम गंवा श्रीकंठ की जोरदार वापसी-
श्रीकांत ने वर्ल्ड नम्बर-25 ली को एक घंटे और 12 मिनट तक चले मुकाबले में 12-21, 21-16, 21-18 से मात देकर अंतिम-8 में प्रवेश हासिल किया, जहां उनका सामना जापान के दिग्गज खिलाड़ी केंटो मोमोटा से होगा। भारतीय खिलाड़ी के लिए ली के खिलाफ यह पहली जीत थी। इससे पहले, दो बार दोनों का आमना-सामना हुआ और दोनों बार श्रीकांत को खाली हाथ लौटना पड़ा। इसी साल हुए जापान ओपन में श्रीकांत को ली ने मात दी थी, जिसका हिसाब उन्होंने इस मैच के साथ मिली जीत से पूरा कर दिया है।


विमेंस डबल्स में भारतीय जोड़ी को मिली हार-
भारत की जे मेगना और पूर्विशा एस राम की जोड़ी को दूसरे दौर में हारकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है। महिला युगल वर्ग में इंडोनेशिया की पोली ग्रेसिया और राहायू अप्रियानी ने भारतीय जोड़ी को शिकस्त दी। इंडोनेशियाई खिलाड़ियों ने मैच में शानदार प्रदर्शन किया और भारतीय जोड़ी को सीधे गेमों में 21-15, 21-13 से करारी शिकस्त दी। यह मुकाबला केवल 30 मिनट तक चला। पहले दौर के मुकाबले में जे मेगना और पूर्विशा एस राम ने बेल्जियम की लिसे जैक्स और फलो वेनडेनहौकी की जोड़ी को 21-12, 21-12 से हराया था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2RhR8F3
via

0 comments:

Post a Comment