Thursday, October 25, 2018

ind vs wi : सिर्फ विराट ही नहीं यह बल्लेबाज भी इस मैच में बना सकता है 10000 रन, केवल 51 रन दूर

नई दिल्ली । भारत और विंडीज के बीच विशाखापत्तनम में चल रहा सीरीज का दूसरा वनडे मैच कई मामलों में ऐतिहासिक है। जहां इस मैच के साथ ही भारत दुनिया की पहली 950 वनडे मैच खेलने वाली क्रिकेट टीम बन गई है । वही विराट कोहली अपने 10000 वनडे रन पुरे करने से केवल 81 रन दूर हैं तो वही भारतीय टीम में एक और ऐसा बल्लेबाज है जिसके 51 रन बनाते ही उसके भी भारत के लिए 10000 रन पुरे हो जाएंगे। इसके साथ ही और भी कई रिकार्ड्स हैं जो आज बनने वाले हैं ।

टीम इंडिया की सबसे सफल ओपनिंग जोड़ी
एक समय में विश्व की सबसे अच्छी जोड़ी माने जाने वाली सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की जोड़ी के बाद भारतीय टीम कोई कई अच्छे ओपनर्स मिले लेकिन जो रिकॉर्ड इन दो धाकड़ बल्लेबाजों ने बनाया था उस जैसा अब तक कोई नहीं मिला था । लेकिन शिखर धवन और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी सचिन और सौरव के रिकॉर्ड से केवल 29 रन पीछे हैं । अगर ये दोनों बल्लेबाज 29 रन की पार्टनरशिप करते हैं तो सचिन तेंदुलकर और विरेंद्र सहवाग सहवाग की जोड़ी को पीछे छोड़ेंगे। फिलहाल भारत की सबसे सफल वनडे ओपनिंग जोड़ी सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की है।

कोहली पूरे करेंगे 10000 रन
कोहली को वनडे क्रिकट में 10000 रन पूरे करने के लिए मात्र 81 रन और बनाने हैं। अगर वे ऐसा कर लेते हैं तो वे सबसे तेज 10000 रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर से आगे निकल जाएंगे। सचिन ने 259 पारियों में अपने 10000 रन पूरे किए थे जबकि कोहली ने अब तक 204 पारियां खेली हैं। बता दें भारत इस सीरीज में 1-0 से आगे चल रहा है। गुवाहाटी में खेले गए पहले मैच में कप्तान विराट कोहली की टीम ने वेस्टइंडीज से मिले 323 रन के लक्ष्य को छोटा साबित कर दिया था। भारत ने रोहित शर्मा (नाबाद 152) और कोहली (140) के शतकों की मदद से 47 गेंद शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया था।


धोनी केवल 51 रन दूर
भारत के सफलतम कप्तानों में से एक भारतीय टीम के पूर्व कप्तान भारत के लिए 10000 रन बनाने से केवल 51 रन दूर हैं । अपने हेलीकॉप्टर शार्ट से विरोधी गेंदबाजों की नीदें उड़ा देने वाले धोनी वैसे तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10000 बना चुके हैं लेकिन उन्होंने 174 रन वर्ल्ड XI की तरफ से भी बनाये हैं जिस वजह से उनके द्वारा बनाये कुल रन अभी 9949 है । और इस तरह वो इस 10000 रनों के आकड़े से केवल 51 रन पीछें हैं ।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2CyRxP8
via

0 comments:

Post a Comment