नई दिल्ली। वेस्टइंडीज ने यहां राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में भारत के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को अपनी पहली पारी में 311 रन बनाए हैं। वेस्टइंडीज को आउट करने में भारत के उमेश यादव का सबसे बड़ा योगदान रहा। उन्होंने छह विकेट अपने नाम किए। मेहमान टीम के लिए सबसे ज्यादा 106 रन रोस्टन चेज ने बनाए। कप्तान जेसन होल्डर ने 52 रनों का योगदान दिया था।
लाइव मैच का हाल-
भारत को पहला झटका लोकेश राहुल के रूप में 61 के स्कोर पर लगा। राहुल ने 25 गेंदों का सामना कर 4 रन बनाकर जेसन होल्डर का शिकार हुए। पृथ्वी शॉ ने एक बार फिर भारत को तेज तर्रार शुरुआत दिलाई। पृथ्वी ने 39 गेंदों में 8 चौके व 1 छक्के की मदद से शानदार नाबाद अर्धशस्तक बनाया है। लंच ब्रेक पर भारत ने 16 ओवर के अंत पर 1 विकेट के नुक्सान पर 80 रन बनाए हैं। पृथ्वी 42 गेंदों में 52 रन और चेतेश्वर पुजारा 32 गेंदों में 9 रन बनाकर खेल रहे हैं।
FIFTY!@PrithviShaw brings up his half-century off 39 deliveries in the 2nd Test at Hyderabad.
— BCCI (@BCCI) October 13, 2018
Updates - https://t.co/U21NN9DHPa @Paytm #INDvWI pic.twitter.com/r8Ykomtocd
दूसरे दिन विंडीज की पारी-
वेस्टइंडीज ने दिन की शुरुआत सात विकेट के नुकसान पर 295 रनों के साथ की थी। दूसरे दिन उसके तीनों विकेट उमेश ने ही लिए। चेज अपने टेस्ट करियर के चौथे शतक से सिर्फ दो रन दूर थे। उन्होंने दिन के पहले ओवर में एक रन लिया। इसी ओवर में उमेश ने देवेंद्र बिशू (2) को पवेलियन भेज दिया। अगले ओवर में चेज ने अपना शतक पूरा किया लेकिन इसके बाद वाले ओवर में वह उमेश की गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने अपनी पारी में 189 गेंदें खेली और आठ चौकों के अलावा एक six लगाया। अगली गेंद पर उमेश ने शेनन गेब्रिएल को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच करा विंडीज की पारी का अंत किया। उमेश ने दो लगातार विकेट लिए हैं। वह अब अगली पारी में हैट्रिक पर होंगे।उनके अलावा भारत के लिए कुलदीप यादव ने तीन, रविचंद्रन अश्विन ने एक विकेट लिया।
🙌 Umesh Yadav STRIKES 🙌
— ICC (@ICC) October 13, 2018
The India paceman wraps up the Windies innings for 311, returning career-best Test innings figures of 6/88.#INDvWI LIVE 👇https://t.co/E9pqFy2Khv pic.twitter.com/EOfeYIEpPN
Roston Chase 💯
— ICC (@ICC) October 13, 2018
The batsman leads the Windies attack from the front, bringing up his fourth Test hundred! 👏#INDvWI LIVE ⬇️https://t.co/E9pqFy2Khv pic.twitter.com/xWGYBl4qQB
पहले दिन रोस्टन ने विंडीज को संभाला-
इस मुकाबले में इंडीज की ओर से रोस्टन चेस ने बेहतीरन पारी खेली। एक समय 182 के स्कोर पर छह विकेट गंवा चुकी इंडीज की पारी को रोस्टन और कप्तान होल्डर ने संभाला। इन दोनों ने सातवें विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी की। कप्तान जेसन होल्डर 52 रन बना कर उमेश के शिकार बने। लेकिन दुसरे छोर से रोस्टन की बल्लेबाजी दिन का खेल खत्म होने तक जारी रही। रोस्टन 98 रन बना कर नाबाद पवेलियन वापस लौटे। जबकि दूसरे छोर पर देवेंद्र विशु 2 के निजी स्कोर पर नाबाद पवेलियन गए।
पहला और दूसरा सत्र भारत के नाम-
मैच का पहला और दूसरा सत्र भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा। इन दोनों सत्रों में भारत के गेंदबाजों ने तीन-तीन सफलताएं हासिल हुई। इंडीज को पहला झटका कीरोन पवैल (22) के रूप में लगा। उन्हें रविचंद्रन अश्विन ने रवींद्र जडेजा के हाथों कैच आउट कराया। कुलदीप यादव ने इसके बाद क्रैग ब्रैथवेट (14) को 52 के स्कोर पर पगबाधा आउट कर मेहमान टीम को दूसरा झटका दिया। इसके बाद शाई होप (36) ने हेटमेर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 34 रन ही जोड़े थे कि उमेश यादव ने होप को आउट कर तीसरा विकेट भी गिरा दिया। इसके बाद दूसरे सत्र में कुलदीप ने शिमरोन हेटमेर को 12 और सुनील एम्ब्रिस को 18 के स्कोर पर आउट किया। शेन डोविच अच्छी शुरुआत पाने के बाद 30 के निजी स्कोर पर उमेश के शिकार बने।
दोनों टीमों ने किए तीन बदलाव-
इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों में तीन बदलाव किए गए। भारत ने पिछले मैच की टीम में एक बदलाव करते हुए शार्दुल ठाकुर को डेब्यू करने का मौका दिया। हालांकि शार्दुल का डेब्यू तब फीका हो गया जब वो मात्र 10 गेंदें फेंकने के बाद चोटिल होने के कारण बाहर हो गए। वहीं दूसरी ओर वेस्टइंडीज की टीम में दो बदलाव किए थे, कप्तान जेसन होल्डर और जोमेल वार्रिकैन को टीम में जगह मिली।
विंडीज़ की प्लेइंग XI: क्रेग ब्रैथवाइट, कियरन पॉवेल, शाई होप, शिमरॉन हेटमाएर, सुनील एम्ब्रिस, रोस्टन चेस, शेन डोविच (विकेटकीपर), जेसन होल्डर (कप्तान), देवेंद्र बिशू, जोमेल वार्रिकैन, शैनन गेब्रियल
भारत की प्लेइंग XI: पृथ्वी शॉ, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव, शारदुल ठाकुर
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2QMlnDO
via
0 comments:
Post a Comment