from Sports-News-The Economic Times https://ift.tt/2C3B6vJ
via
नई दिल्ली। भारत की महिला स्क्वॉश टीम ने शानदार प्रदर्शन कर यहां जारी 18वें एशियाई खेलों में शुक्रवार को टीम स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस प्रवेश के साथ भारतीय महिलाओं ने अपने लिए एक पदक पक्का कर लिया है। इससे पहले भारतीय खिलाड़ी इन एशियाई खेलों में स्क्वॉश में तीन पदक जीत चुके हैं। यह तीनों पदक एकल स्पर्धा में आए हैं। एशियाई खेल 2014 में भारतीय महिला स्क्वॉश टीम मलेशिया से फाइनल मुकाबले में हार गई थी और रजत पदक जीत पायी थी लेकिन इस बार उसने सेमीफाइनल में मलेशिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई है। भारतीय पुरुष स्क्वॉश टीम भी सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रही है जहां उसका मुकाबला टॉप सीड हॉन्ग-कॉन्ग से होना है।
मुकाबले का हाल-
जोशना चिनप्पा, दीपिका पल्लिकल कार्तिक, सुनैना कुरुविल्ला और तन्वी खन्ना की टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में मलेशिया को 2-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। इस मुकाबले के पहले मैच में जोशना ने मलेशिया की निकोल डेविड को 12-10, 11-9, 6-11, 10-12, 11-9 से मात देकर भारतीय टीम को 1-0 की बढ़त दी थी। भारत ने इसके बाद दूसरे मुकाबले में भी जीत हासिल करते हुए फाइनल में जगह बनाई, जहां उसका सामना जापान या हांगकांग में से किसी एक टीम से होगा।
स्क्वॉश में आ चुके हैं तीन पदक-
पुरुष एकल में सौरभ घोषाल को कड़े सेमीफाइनल मुकाबले में हार का सामना करते हुए कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा। महिला खिलाड़ी जोशना चिनप्पा ने एकल स्पर्धा में कांस्य पदक अपनी झोली में डाला है। इसके साथ ही दीपिका पल्लीकल भी महिला एकल वर्ग में कांस्य पदक अपने नाम करने में सफल रहीं थी।
एशियाई खेल 2014 का प्रदर्शन-
एशियाई खेल 2014 में भारत ने स्क्वॉश में 1 स्वर्ण, 2 रजत और 1 कांस्य पदक जीता था। पुरुष टीम मलेशिया को हराकर स्वर्ण जीतने में कामयाब रही थी। पुरुष एकल में सौरभ घोषाल ने रजत पदक पर कब्ज़ा जमाया था, महिला टीम फाइनल मुकाबले में मलेशिया से हारकर रजत पदक जीतने में कामयाब रही थी। महिला एकल में दीपिका पल्लीकल ने भारत को एक कांस्य पदक दिलाया था। पिछली बार के मुकाबले भारत के अभी तक 3 कांस्य पदक हो चुके हैं, महिला टीम का एक पदक पक्का है, वहीं पुरुष टीम सेमीफाइनल में खेलती नजर आएगी।
नई दिल्ली। भारतीय गेंदबाजों ने एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए यहां जारी चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को इंग्लैंड को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया। भारत ने इंग्लैंड को दिन के आखिरी सत्र में 246 रनों पर पवेलियन पहुंचा दिया और स्टम्प्स तक अपनी पहली पारी में बिना विकेट खोए 19 रन बना लिए हैं। शिखर धवन तीन और लोकेश राहुल 11 रन बनाकर खेल रहे हैं। जब 15 के स्कोर पर इशांत शर्मा ने जो रुट के रूप में भारत को दूसरी सफलता दिलाई तब कुछ ऐसा हुआ कि इशांत शर्मा दुविधा में पड़ गए कि वह ख़ुशी मनाएं या नहीं।
इशांत ने पुरे किए 250 टेस्ट विकेट-
इशांत शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ साउथैम्पटन में जो रुट(4) को एलबीडब्लू से अपना शिकार बना 250 विकेट पूरे किए। इस मुकाम तक पहुंचने वाले वह तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज हैं। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों में उनका नंबर 7वां है। तेज गेंदबाजों में उसने आगे कपिल देव(434) और ज़हीर खान(311) हैं। सभी भारतीय गेंदबाजों में उनसे आगे अनिल कुंबले(619), कपिल देव(434), हरभजन सिंह(417), आर अश्विन(326), जहीर खान(311) और बिशन सिंह बेदी(266) हैं।
इस कारण दुविधा में पड़े इशांत-
इशांत 250 विकेटों तक पहुंचने वाले दुनिया के दूसरे सबसे धीमे गेंदबाज हैं। इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने 86 टेस्ट मैच लिए। जैक कालिस ने 250 विकेट पूरे करने के लिए 127 मैच लिए थे। कालिस उम्दा ऑल राउंडर थे, उनका बैटिंग प्रदर्शन कहीं शानदार था। सिर्फ गेंदबाजों में देखा जाए तो इशांत इस मुकाम तक पहुंचने वाले दुनिया के सबसे धीमे गेंदबाज हैं। इसी के कारण इशांत ने बड़ा मुकाम तो हासिल किया लेकिन सबसे धीमे। इशांत ने अपनी गेंदबाजी में बहुत सुधार किया है वह बेहतर रिदम के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं और वह अपने इस रिकॉर्ड को भविष्य में बेहतर करते नजर आएंगे।
मैच में इशांत का प्रदर्शन-
इशांत शर्मा ने न ही सिर्फ भारत के लिए महत्वपूर्ण विकेट लिए बल्कि उन्होंने इंग्लैंड को रन भी नहीं बनाने दिए। इशांत ने 16 ओवर गेंदबाजी की जिसमे उन्होंने 6 ओवर मेडेन फेके, 1.63 की इकॉनमी से 26 रन दिए साथ ही जो रुट और आदिल राशिद को आउट भी किया। सभी भारतीय गेंदबाजों में इशांत की इकॉनमी सबसे बेहतर थी। एक समय उन्होंने 11 ओवर में 11 रन दिए थे।
नई दिल्ली। कर्नाटक के मैसूर में 31 अगस्त, 1969 में जन्मे भारत के तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ आज अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं। दाएं हाथ के मध्य गति के तेज गेंदबाज जवागल भारत के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं और कुल मिलाकर odi में वह दूसरे सबसे सफल भारतीय गेंदबाज हैं। उनके नाम वर्ल्ड कप में किसी भी भारतीय गेंदबाज द्वारा सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। हलाकि उनके और जहीर खान दोनों के एक बराबर 44 विकेट हैं।
जवागल श्रीनाथ का ODI प्रदर्शन-
श्रीनाथ ने 229 मुकाबलों में 315 विकेट झटके हैं। इन विकेटों को लेने के लिए उनका औसत 28.08 का रहा है। उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 23 रन खर्च कर 5 विकेटों का रहा है। वह अनिल कुंबले के बाद ODI क्रिकेट में सबसे सफल गेंदबाज हैं। उन्होंने 18 अक्टूबर 1991 में पाकिस्तान के खिलाफ अपना डेब्यू मैच खेला, वहीं उन्होंने अपना आखिरी ODI मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जोहानेसबर्ग में 23 मार्च, 2003 को खेला।
श्रीनाथ का टेस्ट प्रदर्शन-
श्रीनाथ ने 67 टेस्ट मुकाबलों की 121 इनिंग्स में 236 टेस्ट विकेट झटके। एक इनिंग में उनका सबसे बढ़िया प्रदर्शन 86 रन देकर 8 विकेटों का है वहीं मैच में उनका सबसे बेहतर प्रदर्शन 132 रन देकर 13 विकेटों का है। श्रीनाथ ने पाकिस्तान के खिलाफ 1999 में कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर पहली इनिंग में 5 और दूसरी इनिंग में 8 विकेट लेकर अपना सबसे बढियां प्रदर्शन दिया था। श्रीनाथ ने अपना पहला टेस्ट मैच 1991 में वहीं अपना आखिरी टेस्ट मैच 30 अक्टूबर 2002 में खेला था।
विसडेन द्वारा श्रीनाथ का परिचय-
देश का सबसे तेज गेंदबाज, जवागल श्रीनाथ उस समय का प्रतिनिधित्व करते हैं जब भारतीय तेज गेंदबाज तरक्की पर थे, कपिल देव की लहराती गेंदों के बाद श्रीनाथ ने भारतीय तेज गेंदबाजी की कमान संभाली। और जब श्रीनाथ 11 साल खेलने के बाद 2003 में रिटायर हुए तो वह कपिल देव के बाद सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज थे।- विसडेन क्रिकेट की सबसे जानी-मानी और भरोसेमंद पत्रिका है।
नई दिल्ली। दुनिया की सबसे अमीर टी20 लीग, इंडियन प्रीमियर लीग( IPL ) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अगले सत्र के लिए नए कोच का चुनाव किया है। उन्होंने डेनियल विटोरी को इस पद से हटाते हुए साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी व पूर्व भारतीय कोच गैरी कर्स्टन को कोच पद व टीम के मेंटर की जिम्मेदारी सौंपी है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी विराट कोहली करते हैं और सूत्रों की मानी जाए तो यह बदलाव उन्ही के कहने पर हुआ है। आपको बता दें कि गैरी कर्स्टन वहीं कोच हैं जिन्होंने टीम इंडिया को 2011 विश्व कप में जीत दिलाई थी। डेनियल विटोरी टीम के साथ पिछले 8 सालों से जुड़े थे, पहले वह टीम के खिलाड़ी के तौर पर खेले और 2014 से वह टीम के मुख्य कोच पद पर थे।
कर्स्टन का कोचिंग अनुभव-
कर्स्टन 2008 से 2011 तक भारतीय टीम के कोच रहे हैं और उन्होंने इस टर्म में भारतीय टीम को विश्व विजेता और नंबर 1 टेस्ट टीम बनाया था। इसके बाद वह अपनी पुराणी टीम दक्षिण अफ्रीका की कोचिंग करने लौटे। उनके कोच रहते दक्षिण अफ्रीकी भी टेस्ट की नंबर-1 टीम बनी थी। यह बार नहीं है जब कर्स्टन आईपीएल में किसी टीम के कोच बनेंगे, इससे पहले वह दिल्ली डेयरडेविल्स के कोच 2014 और 2015 सत्र में रह चुके हैं दोनों ही सत्रों में दिल्ली ने खास सफलता हासिल नहीं की। इसके अलावा वो बिग बैश लीग 2017 में होबार्ट हुर्रीकेन्स के कोच रह चुके हैं।
खिलाड़ी के तौर पर कर्स्टन-
2018 आईपीएल सत्र में कर्स्टन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बैटिंग कोच थे और खिलाड़ियों के साथ उनके सम्बन्ध अच्छे रहे थे। कर्स्टन को पास कोचिंग अनुभव के साथ लम्बा क्रिकेट खेलने का अनुभव भी है। कर्स्टन ने फर्स्ट क्लास, ODI और टेस्ट क्रिकेट को मिलकर कुल 700 मैच खेले हैं जिसमे उन्होंने 40,000 रन बनाए हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए 101 टेस्ट मुकाबलों में 45.27 की औसत से 16783 रन बनाए हैं।
2019 सत्र में लगाएंगे टीम की नैया पार-
कर्स्टन 2019 आईपीएल सत्र में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB) के नए कोच के रूप में नजर आएंगे। अभी तक के 11 सत्रों में RCB एक भी ख़िताब जीतने में नाकामयाब रही है। उसके पास विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल, मिचेल स्टार्क और डेल स्टेन जैसे सफल और बड़े अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भी रहे हैं। पिछले आईपीएल सत्र में RCB प्लेऑफ में जगह नहीं बना पायी थी और अंक तालिका में छठे नंबर पर उसका सत्र समाप्त हुआ था।
नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच इस समय साउथहैम्पटन में चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। आज इस मैच के पहले दिन का खेल प्रगति पर है। इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। लेकिन भारतीय तेज गेंदबाजों ने रूट के इस फैसले को गलत साबित करते हुए इंग्लैंड की पहली पारी को 246 रनों पर समेट दिया। इंग्लैंड की ओर से सैम करन ने सर्वाधिक 78 रनों की पारी खेली। जबकि भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सर्वाधिक तीन बल्लेबाजों को आउट किया।
पहले सत्र के खेल का हाल-
आज के खेल का पहला सत्र भारत के नाम रहा। इस सत्र में भारत ने चार बल्लेबाजों को आउट करने में कामयाबी हासिल की। जबकि इंग्लैंड के बल्लेबाज पहले सेशन में मात्र 57 रन बना सके। इंग्लैंड की शुरुआत इस मैच में काफी खराब रही। टीम को पहला झटका मात्र एक रन के स्कोर पर ही लगा। जसप्रीत बुमराह ने कीटन जेनिंग्स को बिना खाता खोले आउट किया। इसके बाद इशांत शर्मा ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई। ईशांत ने जो रुट को 4 के निजी स्कोर पर एलबीडब्लू आउट किया। इसके बाद हार्दिक पांड्या ने 17 के निजी स्कोर पर एलिस्टर कुक को और बुमराह ने जॉनी बेयरस्टो को 6 रन के निजी स्कोर पर आउट किया।
दूसरे सत्र के खेल का हाल-
आज के दिन का दूसरा सत्र भारत और इंग्लैंड दोनों के नाम रहा। भारत ने इस सत्र में दो सफलताएं अर्जित की। जबकि इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर मोईन अली और सैम करन ने सातवें विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी निभाते हुए नाबाद चायकाल पर लौटे। इस सत्र में बेन स्टोक्स 79 गेंद पर 23 रन बनाकर मोहम्मद शमी की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। जबकि दूसरे सत्र की पहली सफलता मो. शमी ने जोस बटरल को 21 के निजी स्कोर पर आउट किया।
तीसरे सत्र में इंग्लैंड की बल्लेबाजी-
तीसरे सत्र में भारत ने चार बल्लेबाजों को आउट करने में कामयाबी हासिल की। इस सत्र का पहला विकेट भारतीय लिहाज से खतरनाक दिख रहे मोईन खान को आर अश्विन ने 40 के निजी स्कोर पर आउट करते हुए दिलाया। इसके बाद भारत को अगली सफलता ईशांत शर्मा ने दिलाई। शर्मा ने आदिल रशीद को 6 के निजी स्कोर पर आउट किया। इसके बाद भारत को नौवीं सफलता जसप्रीत बुमराह ने दिलाई। बुमराह ने स्टूअर्ट ब्रॉड को 17 के निजी स्कोर पर आउट किया। इंग्लैंड के आखिरी बल्लेबाज के रूप में सैम करन 78 के निजी स्कोर पर आउट हुए। उन्हें आर अश्विन ने चलता किया। उनके आउट होते ही इग्लैंड की पारी 246 रन पर सिमट गई।
सीरीज का लेखाजोखा-
इंग्लैंड पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे है और अब उसकी नजरें इस मैच को जीत सीरीज अपने नाम करने पर हैं। वहीं भारत ने तीसरे मैच को जीतकर वापसी के संकेत दिए हैं। वह इस मैच को अपने नाम कर सीरीज में बराबरी करना चाहेगा।
टीम इंडिया:
विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), करुण नायर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी
इंग्लैंड की प्लेइंग-11-
जोए रूट (कप्तान), मोइन अली, जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, जोस बटलर (विकेटकीपर), एलिस्टर कुक, सैम कुरेन, बेन स्टोक्स, कीटन जेनिंग्स,आदिल राशिद।
नई दिल्ली। इंडोनेशिया में जारी 18वें एशियाई खेलों का आज 12वां दिन था। 12वें दिन की सभी स्पर्धाएं अब संपन्न हो चुकी है। भारत के लिहाज से आज का दिन कभी खुशी कभी गम वाला रहा। भारतीय पुरुष हॉकी टीम को सेमीफाइनल में मलेशिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा। जबकि एथलेटिक्स में भारत को आज कई पदक मिले। इस स्टोरी में जानें आज के सभी पदकविजेताओं को...
चार गुणा 400 मीटर पुरुष में भारत को रजत-
आज के दिन का आखिरी पदक रजत के रूप में भारत को मिला। यह पदक पुरुषों की चार गुणा 400 मीटर रिले स्पर्धा में मिली। भारत के कुन्हु मोहम्मद, धरुण आयासामी, मोहम्मद अनस और राजीव अरोकिया की टीम ने तीन मिनट 01.85 सेकेंड का समय निकाल दूसरा स्थान हासिल किया। इससे पहले इसी स्पर्धा की महिला वर्ग में भारत को स्वर्ण मिला था।
हिमा एंड टीम को स्वर्ण-
भारत को यह स्वर्ण पदक चार गुणा 400 मीटर रिले स्पर्धा में मिली। जहां भारत की नई उड़नपरी हिमा दास, पूवम्मा राजू, सरिताबेन गायकवाड़ और विसमाया वेलुवाकोरोथ की जोड़ी ने स्वर्णिम दौड़ लगाई। इस जोड़ी ने तीन मिनट 28.72 सेकेंड का समय निकाल भारत की झोली में दिन का दूसरा स्वर्ण पदक डाला।
जानसन ने भी दिलाया सोना-
हिमा दास एंड टीम की स्वर्णिम सफलता से थोड़ी देर पहले भारत को एथलेटिक्स का छठां पदक जिनसन जॉनसन ने दिलाया था। भारतीय धावक जिनसन जॉनसन ने गुरुवार को पुरुषों की 1500 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था। जिनसन ने तीन मिनट 44.72 सेकेंड का समय निकाल कर स्वर्ण जीता।
1500 मीटर में चित्रा का कांस्य-
800 मीटर में भारत के लिए स्वर्ण जीतने वाले मनजीत सिंह तीन मिनट 46.57 सेकेंड के साथ चौथे स्थान पर रहे। जिनसन को 800 मीटर में दूसरा स्थान मिला था। वही 1500 मीटर की महिलाओं की दौड़ में भारत की महिला धाविका चित्रा उन्नीकृष्णनन ने कांस्य पदक अपने नाम किया है। चित्रा ने चार मिनट 12.56 सेकेंड का समय निकाल कर तीसरा स्थान हासिल किया।
सीमा पुनिया ने कांस्य पदक-
महिलाओं की Chakka फेंक स्पर्धा में कांस्य पदक जीत लिया। 35 साल की सीमा ने यहां जीबीके मेन स्टेडियम में फाइनल में तीसरे प्रयास में 62.26 मीटर की दूरी फेंक कर तीसरा स्थान हासिल किया।
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड के साथ उनके घर में टेस्ट सीरीज खेल रही है। जहां विराट कोहली अपनी कप्तानी में बड़ा इतिहास रचने की दहलीज पर है। हालांकि इस सीरीज से इतर अगर इंडियन प्रीमियर लीग में भारतीय कप्तान विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर बेंगलोर की बात की जाए, तो इस समय आरसीबी में भारी उलटफेर मची है। कुछ दिनों पहले भी आरसीबी टीम प्रबंधन ने अपनी कोचिंग टीम को हटा दिया था। अब टीम प्रबंधन ने अगली सीजनों के लिए टीम के मुख्य कोच का ऐलान कर दिया है।
कर्स्टन बने मुख्य कोच -
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने गुरुवार को भारतीय टीम के पूर्व कोच गैरी कर्स्टन को अपना मुख्य कोच नियुक्त किया है। कर्स्टन पूर्व कोच डेनियल विटोरी का स्थान लेंगे। कर्स्टन ने भारत को 2011 में विश्व कप का खिताब दिलाया था। कर्स्टन पिछले सीजन में बेंगलोर के साथ बतौर बल्लेबाजी कोच के रूप में मौजूद थे।
कर्स्टन ने जताई खुशी-
बेंगलोर का मुख्य कोच बनने पर कर्स्टन ने कहा कि मुझे पिछले सीजन में विटोरी के साथ बेंगलोर टीम में काम करने का मौका मिला था जिसका मैंने काफी लुत्फ उठाया था। मैं बेंगलोर के साथ अपना सफर जारी रखने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं। उन्होंने कहा कि मैं टीम प्रबंधन का मुझे इस पद के लायक समझने के लिए शुक्रिया अदा करता हूं। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में हम सफल रहेंगे।
विटोली ने कहा शुक्रिया-
वहीं विटोरी ने कहा कि आठ साल बेंगलोर के साथ बिताने के बाद मैं टीम का शुक्रगुजार हूं। मैंने इस टीम के साथ एक खिलाड़ी और कोच दोनों के तौर पर काम किया है। मैं फ्रेंचाइजी को बधाई देता हूं। बता दें कि आरसीबी की टीम का प्रदर्शन इस साल संपन्न हुए आईपीएल में बहुत ही निराशाजनक वाला था। कई बड़े दिग्गजों खिलाड़ियों के बावजूद प्लेऑफ में शामिल नहीं हो सकी थी।
नई दिल्ली । भारत ने यहां जारी 18वें एशियाई खेलों के 12वें दिन बुधवार को पुरषों की चार गुणा 400 मीटर रिले स्पर्धा में रजत पदक अपने नाम किया है। कुन्हु मोहम्मद, धरुण आयासामी, मोहम्मद अनस और राजीव अरोकिया की टीम ने तीन मिनट 01.85 सेकेंड का समय निकाल दूसरा स्थान हासिल किया। स्पर्धा का स्वर्ण कतर के नाम रहा जिन्होंने तीन मिनट 00.56 सेकेंड का समय निकाला। कतर ने एशियाई रिकार्ड अपने नाम किया है। तीसरे स्थान पर जापान की टीम रही जिन्होंने तीन मिनट 01.94 का समय निकाल कांस्य पदक जीता।
एथलेटिक्स से भारत को कुल 18 पदक
पुरषों की चार गुणा 400 मीटर रिले स्पर्धा में भारत ने रजत पदक अपने नाम कर लिया है । आज भारत को एथलेटिक्स से एक और स्वर्ण पदक मिल चुका है। भारत को यह स्वर्ण पदक महिलाओं के चार गुणा 400 मीटर रिले स्पर्धा में मिली। जहां भारत की नई उड़नपरी हिमा दास, पूवम्मा राजू, सरिताबेन गायकवाड़ और विसमाया वेलुवाकोरोथ की जोड़ी ने स्वर्णिम दौड़ लगाई। इस स्वर्ण के साथ ही भारत के स्वर्ण पदकों की संख्या 13 हो गई है। वही हिमा का यह स्वर्ण एथलेटिक्स से भारत को मिला सातवां स्वर्ण पदक रहा। अब तक एथलेटिक्स से भारत को सात स्वर्ण, दस रजत और दो कांस्य सहित कुल 18 पदक मिल चुके है।
आखिरी समय में स्वर्ण से चुकें
स्पर्धा की शुरुआत कुन्हु ने की थी वह टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे पाए और चौथे से पांचवें तक आ गए थे। उन्होंन बेटन धरुण को दीष। धरूण ने कोशिश बहुत की लेकिन वह ज्यादा आगे नहीं आ पाए, लेकिन जैसे ही बेटन अनस के हाथ में आई। इस फर्राटा धावक ने बिजली सी तेजी दिखाते हुए तीन धावकों को पीछे छोड़ दूसरा स्थान हासिल किया। यहां से लगने लगा था कि भारत पदक जरूर जीतेगा। अनस से बेटन राजीव के पास आई। राजीव ने अनस द्वारा बनाई गई बढ़त को बनाए रखा एक समय लग रहा था कि राजीव कतर के खिलाड़ी को पछाड़ भारत को स्वर्ण दिला देंगे लेकिन ऐसा नहीं हो सका और भारत ने रजत पदक अपने नाम किया।
नई दिल्ली। इंडोनेशिया में जारी 18वें एशियाई गेम्स के 12वें दिन आज भारत को एथलेटिक्स से एक और स्वर्ण पदक मिल चुका है। भारत को यह स्वर्ण पदक चार गुणा 400 मीटर रिले स्पर्धा में मिली। जहां भारत की नई उड़नपरी हिमा दास, पूवम्मा राजू, सरिताबेन गायकवाड़ और विसमाया वेलुवाकोरोथ की जोड़ी ने स्वर्णिम दौड़ लगाई। इस स्वर्ण के साथ ही भारत के स्वर्ण पदकों की संख्या 13 हो गई है। वही हिमा का यह स्वर्ण एथलेटिक्स से भारत को मिला सातवां स्वर्ण पदक रहा। अबतक एथलेटिक्स से भारत को सात स्वर्ण, नौ रजत और दो कांस्य सहित कुल 18 पदक मिल चुके है।
ऐसा रहा मुकाबला-
हिमा दास, पूवम्मा राजू, सरिताबेन गायकवाड़ और विसमाया वेलुवाकोरोथ की जोड़ी ने तीन मिनट 28.72 सेकेंड का समय निकाल भारत की झोली में दिन का दूसरा स्वर्ण पदक डाला। स्पर्धा का रजत बहरीन और कांस्य वियतनाम ने जीता। बहरीन की टीम ने तीन मिनट 30.62 सेकेंड का समय निकाला तो वहीं वियतनाम की टीम ने तीन मिनट 33.23 सेकेंड का समय निकाल तीसरा स्थान हासिल किया।
जानसन ने भी दिलाया सोना-
हिमा दास एंड टीम की स्वर्णिम सफलता से थोड़ी देर पहले भारत को एथलेटिक्स का छठां पदक जिनसन जॉनसन ने दिलाया था। भारतीय धावक जिनसन जॉनसन ने गुरुवार को पुरुषों की 1500 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था। जिनसन ने तीन मिनट 44.72 सेकेंड का समय निकाल कर स्वर्ण जीता। ईरान के अमीर मुरादी ने तीन मिनट 45.621 सेकंड के साथ रजत और बहरीन के मोहम्मद तौलाइ ने तीन मिनट 45.88 सेकेंड के साथ कांस्य जीता।
1500 मीटर में चित्रा का कांस्य-
800 मीटर में भारत के लिए स्वर्ण जीतने वाले मनजीत सिंह तीन मिनट 46.57 सेकेंड के साथ चौथे स्थान पर रहे। जिनसन को 800 मीटर में दूसरा स्थान मिला था। वही 1500 मीटर की महिलाओं की दौड़ में भारत की महिला धाविका चित्रा उन्नीकृष्णनन ने कांस्य पदक अपने नाम किया है। चित्रा ने चार मिनट 12.56 सेकेंड का समय निकाल कर तीसरा स्थान हासिल किया।
नई दिल्ली। 18वें एशियाई खेलों के 12वें दिन गुरुवार को मौजूदा चैम्पियन भारतीय पुरुष हॉकी टीम को मलेशिया के खिलाफ 6-7 से हार का सामना करना पड़ा । पेनाल्टी शूटआउट तक गए सेमीफाइनल मुकाबले में मलेशिया के खिलाफ भारत को हार का सामना करना पड़ा। भारत को अब कांस्य पदक के लिए शनिवार को मैच खेलना पड़ेगा। इस हार के साथ ही भारत का टोक्यो में 2020 में होने वाले ओलम्पिक के लिए सीधा क्वालीफाई करने का सपना हो पूरा नहीं हो सका।
यह भी पढ़ें :- IND VS ENG LIVE: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी पहले बल्लेबाजी, विराट ने टीम में नहीं किया कोई बदलाव
ओलम्पिक खेलों में सीधा क्वालीफाई करने का मौका गंवाया
मलेशिया के खिलाफ भारत को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। इस जीत के साथ ही भारत 2020 में टोकियों में होने वाले ओलम्पिक खेलों में सीधा क्वालीफाई कर जाता ।आपको बता दें निर्धारित समय तक 2-2 का स्कोर रहने के बाद पेनाल्टी कॉर्नर में मलेशिया के सात खिलाड़ियों के प्रयास सफल रहे जबकि भारत के छह खिलाड़ी ही गोल करने में कामयाब हो पाए।इससे पहले निर्धारित समय में भारत के लिए हरमनप्रीत सिंह (33वें मिनट) और वरुण कुमार (40वें मिनट) जबकि मलेशिया के लिए फैजल सारी (40वें मिनट) और मुहम्मद रहीम (59वें मिनट) ने गोल दागे।
यह भी पढ़ें :- 200 मीटर में फाउल कर बाहर हुईं हिमा दास, असम के दो व्यक्तियों को ठहराया जिम्मेदार
शानदार रहा था एशियाई खेलों में सफर
हांगकांग को 26-0 से हराने वाले भारतीय टीम से ऐसे प्रदर्शन की उम्मीद नहीं थी । अपने आखिरी पूल मैच में श्रीलंका को एकतरफा मुकाबले में 20-0 से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली भारतीय टीम का एशियाई खेलों में अब तक का सफर शानदार रहा था । आपको बता दें भारतीय टीम ने अपने चौथे मैच में दक्षिण कोरिया को 5-3 से हराकर इस एशियाई खेलों में गोल्ड की उम्मीदें जगा दी थी ।
नई दिल्ली। भारतीय धावक जिनसन जॉनसन ने यहां जारी 18वें एशियाई खेलों के 12वें दिन गुरुवार को पुरुषों की 1500 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत लिया। जिनसन ने तीन मिनट 44.72 सेकेंड का समय निकाल कर स्वर्ण जीता। ईरान के अमीर मुरादी ने तीन मिनट 45.621 सेकंड के साथ रजत और बहरीन के मोहम्मद तौलाइ ने तीन मिनट 45.88 सेकेंड के साथ कांस्य जीता।
800 मीटर में दिलाया था रजत-
800 मीटर में भारत के लिए स्वर्ण जीतने वाले मनजीत सिंह तीन मिनट 46.57 सेकेंड के साथ चौथे स्थान पर रहे। जिनसन को 800 मीटर में दूसरा स्थान मिला था। वही 1500 मीटर की महिलाओं की दौड़ में भारत की महिला धाविका चित्रा उन्नीकृष्णनन ने कांस्य पदक अपने नाम किया है। चित्रा ने चार मिनट 12.56 सेकेंड का समय निकाल कर तीसरा स्थान हासिल किया।
महिलाओं का स्वर्ण बहरीन के नाम-
इस स्पर्धा का स्वर्ण और रजत दोनों बहरीन के नाम गए। कालक्दिान बेफकाडु ने चार मिनट 07.88 सेकेंड का समय निकाल पहला स्थान हासिल किया तो वहीं तिगिस्त बेले ने चार मिनट 09.12 सेकेंड का समय निकाल दूसरे स्थान पर कब्जा जमाया।
सीमा ने दिलाया सीमा-
गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों की रजत पदक विजेता भारत की अनुभवी एथलीट सीमा पुनिया ने महिलाओं की Chakka फेंक स्पर्धा में कांस्य पदक जीत लिया। 35 साल की सीमा ने जीबीके मेन स्टेडियम में खेले गए फाइनल में तीसरे प्रयास में 62.26 मीटर की दूरी फेंक कर तीसरा स्थान हासिल किया। सीमा ने अपने पहले प्रयास में 58.51 मीटर की दूरी फेंकी, लेकिन दूसरा प्रयास में उनका फाउल रहा। चौथे प्रयास में उन्होंने 61.28 मीटर की दूरी फेंकी जबकि पांचवां प्रयास फाउल रहा।
संदीप कुमारी पांचवें स्थान पर -
पिछले एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता सीमा ने तीसरे प्रयास में 62.26 मीटर की दूरी फेंक कर कांस्य पदक अपने नाम किया। सीमा के अलावा एक अन्य महिला एथलीट संदीप कुमारी पांचवें नंबर पर ही। 25 वर्षीय संदीप ने पहले प्रयास में 53.20 और तीसरे प्रयास में 54.61 मीटर की दूरी फेंकी। उनका दूसरा प्रयास फाउल रहा। चीन की यांग चेन ने 65.12 मीटर के साथ स्वर्ण और उनके हमवतन बिन फेंग ने 64.25 मीटर के साथ रजत पदक जीता।
नई दिल्ली।भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच टेस्ट मैचों की क्रिकेट सीरीज में इंग्लैंड की टीम अभी 2-1 से आगे है । ट्रेंट ब्रिज पर खेले गए तीसरे मैच में जीत हासिल कर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में वापसी करने वाली भारतीय टीम आज से शुरू हो रहे चौथे मैच में जीत हासिल कर सीरीज को 2-2 की बराबरी पर लाने के इरादे से उतरी है । इंग्लैंड की टीम के लिए यह मैच सीरीज जीतने का मौका है जिसमें वो किसी भी तरह कसर नहीं छोड़ना चाहेगी। ऐसे में चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया । उनका यह फैसला अभी तक तो गलत साबित होता नजर आ रहा है।खेल अभी जारी है और इंग्लैंड का स्कोर अभी 2 विकट पर 17 रन है । इंग्लैंड का पहला विकेट बुमराह ने लिया तो दुसरा इशांत ने दुसरा विकेट लेते ही इशांत के टेस्ट मैचों में लिए गए विकटों की संख्या अब 250 हो गई है ।
रूट को मिला था जीवनदान
चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन जो रूट के विकेट के साथ इशांत शर्मा के टेस्ट क्रिकेट में 250 विकेट हो गए हैं। वह इस उपलब्धि तक दूसरी सबसे धीमी गति से पहुंचने वाले गेंदबाज हो गए हैं। इस मामले में उनसे आगे केवल साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस हैं। इसके अलावा इशांत शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ भी 50 विकेट पूरे कर लिए हैं।वैसे जो रूट पांचवें ओवर में ही जसप्रीत बुमराह के शिकार बन गए होते । लेकिन जसप्रीत बुमराह की ये गेंद नो हो गई।अगर रूट तब आउट हो जाते तो इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट पर छह रन हो जाता।मिले मौके को रूट भुना नहीं पाएं और जल्द ही इशांत ने उन्हें आउट कर पवेलियन वापस भेज दिया ।
250 का अकड़ा किया हासिल
ईशांत ने अपने 86वें टेस्ट मैच में 250 विकेट पूरे कर लिए। इसके साथ ही वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले सातवें भारतीय गेंदबाज बन गए। इससे पहले ईशांत ने 85 टेस्ट में 35.16 के औसत और 3.25 के इकोनोमी रेट से 249 विकेट लिए थे।ईशांत का पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 74/7 विकेट है। बता दें कि मौजूदा सीरीज के पहले टेस्ट मैच में उन्होंने पांच विकेट झटके थे जबकि नॉटिंघम में खेले गए तीसरे टेस्ट में चार महत्वपूर्ण विकेट लिए थे।
नई दिल्ली।अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम ने कल अपना 100वां वनडे मैच आयरलैंड के खिलाफ खेला। आयरलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज का यह दूसरा मैच बेलफास्ट में खेला गया। यह मैच कई मायनों में ऐतिहासिक और यादगार रहा। इस मैच का ऐतिहासिक होने का एक वजह तो यह है कि ये अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का सौवां मैच था। लेकिन उससे भी बड़ी वजह यह है कि अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर मोहम्मद नबी का भी ये 100वां वनडे मैच था। मतलब यह कि अफगानिस्तान ने अबतक इंटरनेशनल क्रिकेट में जितने भी मैच खेले उन सभी मुकाबलों में मो. नबी अफगानी टीम में शामिल थे।टिम मुर्तगे (30/4) के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी और एंड्रयू बेलर्बिनी (60) के शानदार अर्धशतक की मदद से आयरलैंड ने दूसरे वनडे मैच में अफगानिस्तान को तीन विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली।
आयरलैंड ने 37 गेंद शेष रहते जीता मैच
अफगानिस्तान ने सिविल सर्विस क्रिकेट क्लब मैदान में टॉस जीकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 182 रन का स्कोर बनाया, जिसे आयरलैंड ने 37 गेंद शेष रहते सात विकेट खोकर हासिल कर लिया। सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच शुक्रवार को खेला जाएगा। बेलर्बिनी का यह लगातार दूसरा अर्धशतक है। उन्होंने पहले वनडे में भी 55 रन बनाए थे। बेलर्बिनी ने दूसरे मैच में 92 गेंदों पर पांच चौके जड़े। उनके अलावा पॉल स्र्टिलिंग ने 39 और सिमी सिंह ने नाबाद 36 रन का योगदान दिया।
राशिद ने फिर किया प्रभावित
अफगानिस्तान की ओर से राशिद खान ने 37 रन पर तीन विकेट, मोहम्मद नबी ने 38 रन पर दो विकेट और आफताब आलम तथा मुजीब उर रहमान ने एक-एक विकेट हासिल किए।इससे पहले, मेजबान आयरलैंड ने मेहमान अफगानिस्तान को 50 ओवर में नौ विकेट पर 182 रन पर रोक दिया। अफगानिस्तान के लिए नजीबुल्लाह जादरान ने 52 गेंदों पर सर्वाधिक 42 रन बनाए। कप्तान असगर अफगान ने 39 और रहमत शाह ने 32 रन का योगदान दिया। आयरलैंड की ओर से मुर्तगे के अलावा पीटर चेज, केविन ओ ब्रायन और सिमी सिंह ने एक-एक विकेट चटकाए।
नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच इस समय साउथहैम्पटन में चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। आज इस मैच के पहले दिन का खेल प्रगति पर है। इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। लेकिन भारतीय तेज गेंदबाजों ने रूट के इस फैसले को गलत साबित करते हुए इंग्लैंड की पहली पारी को 246 रनों पर समेट दिया। इंग्लैंड की ओर से सैम करन ने सर्वाधिक 78 रनों की पारी खेली। जबकि भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सर्वाधिक तीन बल्लेबाजों को आउट किया।
मैच का ताजा हाल-
इस समय इंग्लैंड की पहली पारी 246 रन पर सिमट चुकी है। अबसे कुछ ही देर बाद भारत की पहली पारी का आगाज होगा।
तीसरे सत्र में इंग्लैंड की बल्लेबाजी-
तीसरे सत्र में भारत ने चार बल्लेबाजों को आउट करने में कामयाबी हासिल की। इस सत्र का पहला विकेट भारतीय लिहाज से खतरनाक दिख रहे मोईन खान को आर अश्विन ने 40 के निजी स्कोर पर आउट करते हुए दिलाया। इसके बाद भारत को अगली सफलता ईशांत शर्मा ने दिलाई। शर्मा ने आदिल रशीद को 6 के निजी स्कोर पर आउट किया। इसके बाद भारत को नौवीं सफलता जसप्रीत बुमराह ने दिलाई। बुमराह ने स्टूअर्ट ब्रॉड को 17 के निजी स्कोर पर आउट किया। इंग्लैंड के आखिरी बल्लेबाज के रूप में सैम करन 78 के निजी स्कोर पर आउट हुए। उन्हें आर अश्विन ने चलता किया। उनके आउट होते ही इग्लैंड की पारी 246 रन पर सिमट गई।
दूसरे सत्र के खेल का हाल-
आज के दिन का दूसरा सत्र भारत और इंग्लैंड दोनों के नाम रहा। भारत ने इस सत्र में दो सफलताएं अर्जित की। जबकि इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर मोईन अली और सैम करन ने सातवें विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी निभाते हुए नाबाद चायकाल पर लौटे। इस सत्र में बेन स्टोक्स 79 गेंद पर 23 रन बनाकर मोहम्मद शमी की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। जबकि दूसरे सत्र की पहली सफलता मो. शमी ने जोस बटरल को 21 के निजी स्कोर पर आउट किया।
पहले सत्र के खेल का हाल-
आज के खेल का पहला सत्र संपन्न हो चुका है। लंच ब्रेक की घोषणा के समय इंग्लैंड का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 57 रन है। इंग्लैंड की शुरुआत इस मैच में काफी खराब रही। टीम को पहला झटका मात्र एक रन के स्कोर पर ही लगा। जसप्रीत बुमराह ने कीटन जेनिंग्स को बिना खाता खोले आउट किया। इसके बाद इशांत शर्मा ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई। ईशांत ने जो रुट को 4 के निजी स्कोर पर एलबीडब्लू आउट किया। इसके बाद हार्दिक पांड्या ने 17 के निजी स्कोर पर एलिस्टर कुक को और बुमराह ने जॉनी बेयरस्टो को 6 रन के निजी स्कोर पर आउट किया।
सीरीज का लेखाजोखा-
इंग्लैंड पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे है और अब उसकी नजरें इस मैच को जीत सीरीज अपने नाम करने पर हैं। वहीं भारत ने तीसरे मैच को जीतकर वापसी के संकेत दिए हैं। वह इस मैच को अपने नाम कर सीरीज में बराबरी करना चाहेगा।
टीम इंडिया:
विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), करुण नायर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी
इंग्लैंड की प्लेइंग-11-
जोए रूट (कप्तान), मोइन अली, जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, जोस बटलर (विकेटकीपर), एलिस्टर कुक, सैम कुरेन, बेन स्टोक्स, कीटन जेनिंग्स,आदिल राशिद।
नई दिल्ली।कुछ दिनों पहले भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख गेंदबाजों में शुमार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर उनकी बीवी हसीन जहां संगीन आरोप लगाए थे। इस मामले के बाद शमी कई दिनों तक मीडिया से बचते नजर आये थे । अब जा कर वो और उनकी जिंदगी सामन्य हो पाई है । बता दें कि इसी साल के शुरुआत में हसीन ने शमी पर कई गंभीर आरोप लगाए थे जिससे सभी चौंक गए थे।हसीन के अनुसार सम्मान पूर्वक जीवन बिताने के लिए उन्होंने यह कदम उठाया था । शमी जैसे ही बांग्लादेशी क्रिकेटर मोसादिक हुसैन सैकत की पत्नी ने इस बल्लेबाज पर घर से निकालने और दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
पहले भी सामने आये है ऐसे मामले
आपको याद होगा, हसीन जहां ने शमी और ससुराल के लोगों पर बेवफाई, हत्या के प्रयास और मेरिटल रेप के आरोप लगाये हैं जिसकी जांच अभी भी चल रही है।अब बांग्लादेश मीडिया में आई खबरों में यह दावा किया गया की मोसादिक हुसैन सैकत पर उनकी पत्नी ने गंभीर आरोप लगाए हैं । इस बल्लेबाज पर आरोप है की उसने अपनी पत्नी को घर से निकालने और दहेज के लिए प्रताड़ित किया है।आपको बता दें ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब किसी क्रिकेटर पर ऐसे संगीन आरोप लगे हो ।
एशिया कप में बांग्लादेश टीम में मिली है जगह
मोसादिक ने छह साल पहले अपनी रिश्ते की बहन शरमीन समीरा उषा से शादी की थी। आपको बता दें 22 साल के इस क्रिकेटर को यूएई में 13 से 28 सितंबर तक होने वाले 50 ओवर के एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए बांग्लादेश की टीम में शामिल किया गया है।बीडीन्यूज24.कॉम के अनुसार अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रोसीना खान ने रविवार इस क्रिकेटर के खिलाफ उषा के आरोपों को स्वीकार किया और सदर उप जिला कार्यकारी अधिकारी को इस मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं ।
भाई ने कहा झूठे हैं आरोप
उषा के वकील रेजाउल करीम दुलाल ने आरोप लगाया कि मोसादिक लंबे समय से अपनी पत्नी को प्रताड़ित कर रहा था। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया, की मोसादिक ने 10 लाख टका लगभग 12,003 डॉलर के दहेज के लिए उषा को प्रताड़ित किया और 15 अगस्त को ही घर से बाहर निकाल दिया ।बांग्लादेश क्रिकेटर के भाई हुसैन मून ने बताया शादी के बाद से ही उनके बीच मतभेद थे।और अब यह झगड़े का रूप ले चुका है । हुसैन मून ने इसके साथ ही ।दावा किया कि मोसादिक ने 15 अगस्त को तलाकनामा भेजा था, लेकिन उसने शादी के दस्तावेजों में लिखे पैसे से अधिक पैसे मांगे और इंकार करने के बाद उषा ने यह गलत और झूठी सूचना फैलाई की उसे पैसा नहीं मिला और घर से निकाल दिया गया।
नई दिल्ली। वेस्ट इंडीज के चयनकर्ताओं ने अक्टूबर में होने वाले भारत दौरे के लिए 15 सदस्य वाली टीम का सिलान कर दिया है। भारत दौरे पर वेस्टइंडीज की टीम दो टेस्ट मुकाबले खेलेगी, जोकि 4 अक्टूबर से शुरू होंगे। श्रीलंका दौरे पर 3 सालों के लम्बे अंतर के बाद वापसी करने वाले डिवॉन स्मिथ को वेस्ट इंडीज टीम में जगह नहीं मिली है। सुनील एम्ब्रिस को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया है। पहला टेस्ट 4 अक्टूबर और दूसरा टेस्ट 12 अक्टूबर से खेला जाना है। इसके साथ इस दौरे पर 5 ODI और 3 टी-20 खेले जाने हैं।
ये बाहर, ये अंदर-
स्मिथ ने वापसी के बाद नौ इनिंग में 2 अर्धशतक लगाए थे, बाकी की 7 पारियों में से 5 में वह एक डिजिट में ही रन बना सके थे। स्मिथ के टीम में शामिल नहीं किए जाने का सीधा मतलब यह है कि ओपनिंग जोड़ी अब कैरन पॉवेल और क्रैग ब्रैथवेट की होगी। 'ए' सीरीज में भारतीय टीम के खिलाफ शतक जड़ने वाले सुनील एम्ब्रिस निचले मध्य क्रम में खेलते नजर आएंगे। सुनील का अंतर्राष्ट्रीय सफर बिलकुल भी अच्छा नहीं रहा है, वह अपने पहले टेस्ट मुकाबले में हिट विकेट हो गए थे वहीं दूसरे और आखिर मुकाबले में रिटायर हर।
दो युवा खिलाड़ियों को भी मौका-
विंडीज की टीम ने युवा तेज गेंदबाज अलजारी जोसफ को एक बार फिर टीम में जगह दी है। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ पिछले साल खेला था। इसके साथ ही स्पिन गेंदबाज जोमेल वारिकन को भी टीम में शामिल किया गया है। दिवेन्द्र बिशू के अलावा वह टीम में दूसरे स्पिन गेंदबाज होंगे।
पिछले दौरे पर हारी थी विंडीज-
हाल ही में विंडीज की टीम ने बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया है। अब वह भारतीय दौरे पर भी नए उत्साह से आएगी। उसके तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन अच्छा रहा है। जब पिछली बार दोनों टीमों मिली थीं तो भारत चार टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-0 से जीतने में कामयाब रहा था। इससे पहले वेस्ट इंडीज की टीम महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के सन्यास वाले दौरे पर आई थी जहां वह 2-0 से हार गई थी।
वेस्ट इंडीज की टीम-
जेसन होल्डर (captain), सुनील एम्ब्रिस, देवेंद्र बिशू, क्रेग ब्रैथवेट, रोस्टन चेस, शेन डोविच, शैनन गेब्रियल, जहांर हैमिल्टन, शिमरॉन हेटमयर, शाई होप, अलज़ारी जोसेफ, कीमो पॉल, कैरेन पॉवेल, केमार रोच, जोमेल वारिकन
नई दिल्ली। क्रिकेट को लेकर भारत और पकिस्तान में गजब का रोमांच होता है । और जब यह दोनों टीमें क्रिकेट की पिच पर एक दूसरे के खिलाफ भिड़ते हैं तो रोमांच की पराकष्ठा शब्दों से परे होती है । पाकिस्तान क्रिकेट का एक बड़ा नाम शाहिद अफरीदी अपनी विष्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। पाकिस्तान के इस पूर्व कप्तान को दुनिया बूम बूम के नाम से भी जानती है । अब यह खुलासा हुआ है की यह बूम बूम नाम उन्हें एक भारतीय क्रिकेटर ने ही दिया है ।
ताकत का करते थे प्रयोग
अपनी खतरनाक बल्लेबाजी के लिए मशहूर शाहिद अफरीदी को पकिस्तान और दुनिया में काफी प्यार मिलता है । पकिस्तान के बाहर और दुनियाभर में उनके फैंस हैं।रही बात भारत की तो यहां भी उनके चाहने वालों की कमी नहीं है । गेंद पर पूरी ताकत से प्रहार करने के कारण ही उन्हें बूम-बूम अफरीदी भी कहा जाता है । पर यह नाम उन्हें एक भारतीय क्रिकेटर ने दिया है। इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके अफरीदी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर बताया है कि किस पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने उन्हें यह नाम दिया था।
बनाया था रिकॉर्ड
आपको बता दें अपने करियर के शुरुआती दौर में ही वर्ष 1996 में वनडे में महज 37 गेंद पर शतक जमाकर अफरीदी सुर्खियों में आए थे। यह रिकॉर्ड लंबे समय तक उनके नाम पर रहा था। बाद में न्यूजीलैंड के कोरी एंडरसन और दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स ने इस रिकॉर्ड को तोड़ा था। एंडरसन ने वर्ष 2014 में 36 और डिविलियर्स ने 2015 में 31 गेंदों पर शतक बनाकर अफरीदी के रिकॉर्ड को तोड़ा था।
रवि शास्त्री ने दिया नाम
शाहिद अफरीदी की उम्र अभी लगभग 38 साल है और उन्होंने अपने करियर में 398 वनडे मैचों में 351 छक्के उड़ाए हैं । इसके साथ ही 99 टी20 इंटरनेशनल में 73 छक्के उनके नाम पर दर्ज हैं। ट्विटर पर जब अफरीदी के एक फैन ने उनसे पूछा आपको यह बूम-बूम नाम किसने दिया है ? तो उन्होंने इस रहस्य से पर्दा उठाते हुए ताया कि टीम इंडिया के पूर्व हरफनमौला और मौजूदा समय में टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने कमेंटरी करते हुए सबसे पहले उन्हें 'बूम-बूम अफरीदी' कहकर संबोधित किया था ।
Ravi Shastri
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) August 26, 2018