नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल का बल्ला जब चलता हैं तो विश्व का हर गेंदबाज कांपने लगता हैं। गेल जब गेंदबाजों को मरना शुरू करते हैं तो हर गेंद सीमा रेखा के बाहर मारते हैं। ऐसा ही कुछ अफगानिस्तान प्रीमियर लीग (एपीएल) के दौरान हुआ। बाल्ख लीजेंड्स और कंधार नाइट्स के बीच खेले जा रहे मैच में गेल का बल्ला जमकर बोला। गेल ने इस मैच में 22 गेंदों पर खेली गई 73 रनों की धुआंधार पारी खेली। उनकी इस पारी ने आईपीएल में पुणे वारियर्स इंडिया के खिलाफ खेली गई 175 रनों की आतिशी पारी की याद दिला दी।
गेल का तूफ़ान -
गेल ने इस मैच में गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और मात्र 22 गेंद में 5 चौके और 8 छक्कों की मदद से 73 रन ठोके। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कंधार नाइट्स ने ब्रैंडन मैक्कुलम के शानदार अर्धशतक की मदद से बाल्ख लीजेंड्स के सामने 142 रनों का लक्ष्य रखा। मैक्कुलम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंद में 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 50 रन की पारी खेली। वहीं जबकि वेसेल्स ने 32 गेंदों पर 39 रन की पारी खेली। बाल्ख की ओर से मीरवाइज अशरफ ने 24 रन देकर 3 विकेट, समीउल्लाह ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट और आफताब आलम और रवि बोपारा ने 1-1 विकेट चटकाए।
आसानी से हासिल किया लक्ष्य -
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बाल्ख लीजेंड्स तूफानी शुरुआत करते हुए 17.5 ओवर में 4 विकेट खोकर जीत दर्ज कर ली। गेल के अलावा रेयान टेन डोशेट ने 30 गेंदों पर नाबाद 27 रन और रवि बोपारा ने 23 गेंदों पर 22 रन की पारी खेली। कोलिन मुनरो 12 रन बनाकर आउट हुए। इस हार के साथ साथ ही कंधार नाइट्स टीम अफगानिस्तान प्रीमियर लीग से बाहर हो गई है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2R1DMMP
via
0 comments:
Post a Comment