Tuesday, October 2, 2018

BCCI और MPCA में मतभेद, इंदौर में होने वाला वनडे हो सकता है शिफ्ट

नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट, पांच वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। वनडे सीरीज का दूसरा मैच मध्य प्रदेश के इंदौर में खेला जाना है। लेकिन बीसीसीआई और मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ के बीच टिकेटों को लेकर विवाद हो गया जिसके चलते अब ये मैच इंदौर से बड़ौदा शिफ्ट हो सकता है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई और मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ के बीच फ्री टिकट को लेकर विवाद हो गया है और अब एमपीसीए ने इस मैच को आयोजित करने से मन कर दिया है।

मुफ्त पास को लेकर हुआ विवाद -
जी हां! बीसीसीआई से विवाद के बाद एमपीसीए ने मैच की मेजबानी करने से मना कर दिया, संघ की दलील में कहा गया है कि कम समय होने की वजह से उन्हें तैयारी का पर्याप्त समय नहीं मिला। अब अगर इंदौर में मैच नहीं हुआ तो उन फैंस का सोचिए जो अपने चहीते स्टार्स को पास से देखने का इंतजार कर रहे थे। एमपीसीए ने इसका कारण कुछ भी दिया हो लेकिन असल कहानी शायद हर किसी को पता है। इस मैच को नहीं करने की असली वजह टिकेटों को लेकर हुआ विवाद है। दरअसल एमपीसीए अपने सदस्यों को चार-चार मुफ्त पास देता है। कुछ दिन पहले एक बैठक के दौरान जब सदस्यों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत मुफ्त पास की संख्या कम होने की जानकारी दी गई थी तो सदस्यों ने जमकर हंगामा किया था। कुछ सदस्यों ने नाराजगी जताते हुए सचिव मिलिंद कनमडीकर से विवाद भी किया था। इस मैच के लिए बीसीसीआइ ने एमपीसीए से करीब 1250 पास मांगे थे, लेकिन एमपीसीए ने इतने पास देने से मन कर दिया। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत 10 प्रतिशत पास ही दिए जा सकते हैं। पवेलियन की क्षमता 7200 है और कोर्ट के मुताबिक 720 से ज्यादा मुफ्त पास नहीं दिए जा सकते।

टेस्ट सीरीज का ये है शेड्यूल-
वेस्टइंडीज के भारत दौरे पर इस बार दो टेस्ट, पांच वनडे और तीन टी-20 मैच खेले जाने है। दौरे की शुरुआत टेस्ट सीरीज से होगी। भारत और वेस्टइंडीज के बाद पहला टेस्ट राजकोट में चार अक्टूबर से खेला जाना है। जबकि दूसरा टेस्ट 12 अक्टूबर से हैदराबाद में खेला जाएगा। क्रिकेट के इस सबसे पुराने फॉर्मेंट भारत इस समय नंबर वन की टीम है। जबकि वेस्टइंडीज की टीम इस समय आंठवें नंबर पर है।

वनडे सीरीज का ये है शेड्यूल-
दोनों टीमों के बीच पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज का पहला मैच गुवाहटी में 21 अक्टूबर को, दूसरा मैच 24 अक्टूबर को इंदौर में, तीसरा मैच 27 अक्टूबर को पुणे, चौथा मुकाबला 29 अक्टूबर को जबकि अंतिम मैच एक नवंबर को तिरुवंतपुरम में खेला जाएगा।

टी-20 सीरीज का कार्यक्रम-
दौरे की अंतिम सीरीज टी-20 की होगी। जिसका पहला मुकाबला चार नवंबर को कोलकाता में, दूसरा मुकाबला 6 नवंबर को लखनऊ में और अंतिम मैच 11 नवंबर को चेन्नई में खेला जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2xOQhEG
via

0 comments:

Post a Comment