नई दिल्ली। आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज से पाकिस्तान टीम से बाहर किए गए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने अपनी खोई हुई फॉर्म और लय को हासिल करने के लिए अब घरेलू क्रिकेट का रुख किया है। 26 वर्षीय आमिर ने पिछले पांच मैचों में एक विकेट हासिल नहीं किया है और अब उन्होंने इसी के चलते घरेलू क्रिकेट में खेलने का फैसला किया है। उनको एशिया कप में भारत के खिलाफ दोनों मैचों में मौका मिला जिसमे वह एक भी विकेट चटकने में नाकाम रहे थे। आमिर ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2018 के फाइनल में भारत केर खिलाफ शुरूआती 3 विकेट झटक पाकिस्तान को खिताबी मुकाबले में जीत दिलाई थी। इसके बाद उनकी गेंदबाजी को जैसे नजर लग गई और तबसे विकेट लेने में नाकामयाब रह रहे हैं।
इस टीम के साथ खेलेंगे घरेलु क्रिकेट-
क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, आमिर पाकिस्तान की घरेलू टीम डिपार्टमेंटल टीम सुई साउदर्न गैस कॉरपोरेशन (एसएसजीसी) से जुड़े हैं। वह तीन साल बाद इस टीम से जुड़े हैं। इससे पहले उन्होंने 2015 में एसएसजीसी टीम के लिए तीन मैच खेले थे। 5 साल के बैन के बाद लौटे आमिर ने इस टीम के लिए 2015 में 4 टेस्ट मैच खेले थे। इसके बाद उन्होंने कोई भी घरेलु क्रिकेट नहीं खेल है।
214 गेंदों से नहीं लिया है विकेट-
मोहम्मद आमिर ने पिछले 5 ODI मैचों में एक भी विकेट नहीं लिया है। वह 35.4 ओवर गेंदबाजी कर चुके हैं और विकेट लेने में नाकाम रहे हैं। इन 5 मैचों में उन्होंने 2 भारत के खिलाफ खेले हैं, 1 हॉन्ग-कॉन्ग के खिलाफ खेला है और 2 मुकाबले जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले हैं। उन्होंने अपना आखिरी विकेट 13 जुलाई को जिम्बाब्वे के खिलाफ लिया था। इस मैच में उन्होंने 21 रन देकर 1 विकेट लिया था। भारत के खिलाफ 2 मैचों में वह बिना विकेट लिए 64 रन खर्च चुके हैं।
एशिया कप में किया संघर्ष-
पाकिस्तान के लिए 33 टेस्ट, 46 वनडे और 41 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल चुके आमिर ने इस वर्ष 10 मैचों में मात्र तीन विकेट हासिल किए हैं। वह हाल में संपन्न एशिया कप में भी विकेट के लिए संघर्ष करते रहे और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था। आमिर ने टेस्ट में 107, ODI में 58 और T20 में 52 विकेट लिए हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2OvvzmR
via


0 comments:
Post a Comment