
नई दिल्ली। जब भी भारतीय टीम विदेशी दौरे पर जाती है लगभग सभी खिलाड़ी अपनी पत्नियों को साथ लेकर जाते हैं। ऐसे में कई बार खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भी फर्क पड़ता है। बीसीसीआई ने इंग्लैंड दौरे के दौरान वेग नियम के अनुसार एक निश्चित समय के बाद खिलाड़ियों की पत्नियों को वापस देश बुला लिया था। लेकिन विराट चाहते हैं की अनुष्का उनके साथ पूरे दौरे में साथ रहे। इस मामले पर भारतीय टीम से लम्बे समय से बाहर चल रहे दिग्गज सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने अपनी राय रखी हैं।
गंभीर ने दिया ये बयान -
गंभीर ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बारे में पूछे जाने पर कहा " यह हर खिलाड़ी का अपना फैसला हैं यह उन पर निर्भर करता हैं, कि कौन अपनी पत्नी को विदेशीं दौरे में साथ ले जाना चाहता हैं और कौन नहीं। अगर खिलाड़ी पत्नियों के विदेशी दौरे में साथ रहने के बाद अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो मुझे लगता हैं, कि इसे जारी रखना चाहिए, इसे बंद नहीं करना चाहिए। बता दें कोहली ने इस की मांग बीसीसीआई से भी की है। उन्होंने बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी से विदेशी दौरो में पत्नियों को पूरे दौरे में साथ रखने की मांग की थी। बीसीसीआई ने इस मुद्दे को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त की गई समिति (सीओए) के सामने भी रखा था। इस बैठक में विराट कोहली कोच रवि शत्रि और भारत के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे भी मौजूद थे।
पुराने शासन को समाप्त करना चाहते हैं कोहली -
बीसीसीआई के एक अधिकारी के मुताबिक कोहली ने यह अनुरोध कुछ हफ्ते पहले किया गया था, लेकिन यह बीसीसीआई के नियमों में बदलाव करने के बारे में है, इसलिए मैनेजर से इस बारे में बात होगी। वैसे तो अनुष्का विदेश में कोहली के साथ यात्रा कर रही है, लेकिन विराट कोहली अब पुराने शासन को समाप्त करना चाहते है। वह एक नई नीति के साथ पत्नियों को पूरे विदेशी दौरे में खिलाड़ियों के साथ रखने की अनुमति मांग रहे हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Psof8E
via
0 comments:
Post a Comment