Saturday, October 20, 2018

अब्बास की गेंदबाजी देख हैरत में क्रिकेट वर्ल्ड, इस दिग्गज ने कहा बनेंगे नंबर वन गेंदबाज

नई दिल्ली।पाकिस्तान ने शुक्रवार को आस्ट्रेलिया पर अपने टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी जीत हासिल की। अबू धाबी में खेले गए दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में पाकिस्तान ने आस्ट्रेलिया को 373 रनों के बड़े अंतर से शिकस्त दी। यह पाकिस्तान की टेस्ट क्रिकेट में रनों के लिहाज से अबतक सबसे बड़ी जीत हासिल की। इस मैच में पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद अब्बास ने बेहतरीन गेंदबाजी की। मैच की दोनों पारियों में पांच विकेट चटका कर अब्बास पूरी दुनिया में स्टार बन चुके हैं। उनकी गेंदबाजी की जमकर तारीफ की जा रही है। अब्बास की गेंदबाजी देख आस्ट्रेलिया के गेंदबाजी कोच डेविड सेकर ने कहा कि अब्बास ने उनकी टीम को आश्चर्यचकित कर दिया।

स्टेन का कहना बनेंगे दुनिया ने नंबर वन गेंदबाज-
डेविड सेकर के अलावा और भी कई दिग्गजों ने अब्बास की तारीफ की है। दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन का मानना है कि पाकिस्तान के मोहम्मद अब्बास आने वाले समय में दुनिया के शीर्ष टेस्ट गेंदबाज बन सकते हैं। मोहम्मद अब्बास ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां शेख जायेद स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में शानादर प्रदर्शन करते हुए दोनों पारियों में पांच-पांच विकेट अपने नाम किए। उनके दमदार गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान ने चौथे दिन शुक्रवार को आस्ट्रेलिया को 373 रनों से करारी शिकस्त दी।

 

अब्बास ने हमें चौका दिया- डेविड सेकर
डेल स्टेन ने ट्वीट किया, "मैं टेस्ट क्रिकेट के नंबर वन गेंदबाज को आते हुए देख रहा हूं..मोहम्मद अब्बास।" कंगारू टीम के बॉलिंग कोच सेकर ने कहा, "अब्बास गेंद के साथ सटीक हैं। जाहिर तौर पर हम स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ तैयारी करके आए थे और अब्बास ने हमें चौंका दिया।" दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज 24 अक्टूबर से होगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2AigUU1
via

0 comments:

Post a Comment