Tuesday, October 2, 2018

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे टीम से बाहर हो सकते हैं धोनी! मुख्य चयनकर्ता ने दिए संकेत

नई दिल्ली। यूएई में खेले गए एशिया कप में भारतीय पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी का प्रदर्शन ख़राब रहा जिसके चलते धोनी पूर्व खिलाड़ियों के निशाने पर रहे। धोनी का ऐसा प्रदर्शन चयनकर्तओं के लिए चिंता का विषय है। जहां एक तरफ धोनी का बल्ला बिलकुल शांत है वहीं युवा खिलाड़ी घरेलु क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। जो की आने वाले समय में धोनी का विकल्प बन सकते हैं। ऐसे में भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने धोनी को लेकर बड़ी बात कही है।

प्रसाद ने ये कहा धोनी के बारे में -
प्रसाद ने धोनी के फॉर्म को लेकर कहा कि धोनी को बल्ले से रन भी बनाने होंगे। प्रसाद ने अगले साल इंग्लैंड में होने वाले विश्वकप को ध्यान में रखते हुए कहा "धोनी को मध्यक्रम कि जिम्मेदारी उठाते हुए रन बनाने होंगे। हमारे मध्यक्रम के लिए ये टूर्नामेंट एक रियलिटी चेक था, जिसमें अभी भी कई खामियां हैं।” प्रसाद ने आगे लिखा ”ऋषभ पंत अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन धोनी की विकेटकीपिंग का कोई जवाब नहीं है। धोनी ने विकेटकीपिंग तो जबरदस्त की, लेकिन बल्ले से उनको रन बनाने की जरुरत है।”

वेंकटेश प्रसाद ने भी उठाए सवाल -
ये पहली बार नहीं है जब धोनी की बल्लेबाजी को लेकर किसी पूर्व खिलाड़ी ने सवाल खड़े किए हो। इस से पहले भारतीय टीम के पूर्व तेज़ गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने कहा था कि धोनी को एक बल्लेबाज के तौर पर और सुधार करने की जरूरत है। धोनी के विकेटकीपिंग में वही धार है, लेकिन एक फिनिशर बल्लेबाज होने के नाते वह एशिया कप में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। एशिया कप में भारत का चैंपियन बनना अगले साल होने वाले विश्व कप को देखते हुए बड़ी बात है। पूरे टूर्नामेंट में धोनी के पास अच्छा करने का शानदार मौका था, लेकिन वह काफी संघर्ष करते नजर आए। एशिया कप के फाइनल में जब टीम इंडिया का 83 रन के स्कोर पर 3 विकेट गिर चुका था तब धोनी बल्लेबाजी करने आए और 67 गेंदों में केवल 36 रन बनाककर आउट हो गए। इस मौके पर उनके पास फिनिशर के तौर पर बल्लेबाजी करने का अच्छा मौका था, लेकिन वह नाकाम रहे। फैंस को धोनी के अच्छे शॉट से काफी उम्मीदें थी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2P0wwAl
via

0 comments:

Post a Comment