
नई दिल्ली। भारत के दौरे पर आई वेस्टइंडीज की टीम ने अपने सफर का आगाज ड्रा के साथ किया है। राजकोट में भारतीय बोर्ड अध्यक्ष एकादश और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया अभ्यास मैच ड्रा पर समाप्त हुआ। मैच के पहले दिन भारतीय बोर्ड अध्यक्ष एकादश की टीम ने छह विकेट के नुकसान पर 360 रन बना कर अपनी पारी घोषित कर दी थी। इसका पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने रविवार को 366 रन बना कर अपनी पारी की समाप्ति की घोषणा कर दी।
सुनील एम्ब्रीस ने जमाया शतक-
वेस्टइंडीज की ओर से इस मैच में सुनील एम्ब्रीस के नाबाद 114 रनों की शतकीय पारी खेली। सुनील के अलावा इंडीज की ओर से शेन डॉवरिच और क्रैग ब्रैथवेट ने अर्धशतकीय पारी खेली। वेस्टइंडीज ने अभ्यास मैच के अंतिम दिन रविवार को 89 ओवर में सात विकेट पर 366 रन का स्कोर बनाकर पारी घोषित कर दी और मैच ड्रॉ करा लिया। एम्ब्रीस ने 98 गेंदों पर 17 चौके और पांच छक्के लगाए। उनके अलावा शेन डॉवरिच ने 65, क्रैग ब्रैथवेट ने 52, किरेन पॉवेल ने 44 और शाई होप ने 36 रन बनाए।
आवेश खान ने झटके चार विकेट-
भारतीय बोर्ड अध्यक्ष एकादश के लिए मध्य प्रदेश के तेज गेंदबाज आवेश खान ने 60 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट चटकाए। उनके अलावा सौरभ कुमार ने दो और जलज सक्सेना ने एक विकेट हासिल किए। बताते चले कि इस मैच में बोर्ड अध्यक्ष एकादश टीम की कमान करुण नायर संभाल रहे थे। करुण को वेस्टइंडीज और भारत के बीच होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है।
चार अक्टूबर से खेला जाएगा पहला टेस्ट-
इससे पहले, कल भारतीय बोर्ड अध्यक्ष एकादश ने अंकित बवाने (नाबाद 116) और मयंक अग्रवाल (90) की बेहतरीन पारियों के दम पर छह विकेट पर 360 रनों पर घोषित कर दी थी। इन दोनों के अलावा श्रेयस अय्यर ने 61 रन बनाए थे। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच चार अक्टूबर से राजकोट में खेला जाएगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Irv2Nf
via
0 comments:
Post a Comment