Wednesday, October 17, 2018

ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले आई बुरी खबर, ये दिग्गज चोट के कारण नहीं चुना जाएगा टीम में

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला खिलाड़ी जेपी ड्यूमिनी कंधे की चोट के कारण आगामी आस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हो गए हैं। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की। बोर्ड ने कहा है कि ड्यूमिनी के दाएं कंधे की सर्जरी होगी जिसके चलते वह आस्ट्रेलिया दौरे के साथ-साथ 16 नवंबर से शुरू होने वाली म्जांसी सुपर लीग (MSL) में भी नहीं खेल पाएंगे। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे से हाशिम आमला भी बाहर हो चुकें हैं। दक्षिण अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया में 4 नवंबर से 3 ODI और 1 T20 मुकाबला खेलना है।


कंधे की चोट के कारण बहार हुए ड्यूमिनी-
दक्षिण अफ्रीका के टीम मैनेजर मोहम्मद मूसाजी ने कहा, " जे पी को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई सीरीज के दौरान कंध में चोट लग गई थी और अब उनके कंधे की सर्जरी होगी। इसके चलते वह आस्ट्रेलिया दौरे और एमएसएल में भी नहीं खेल पाएंगे।"

MSL में ड्यूमिनी की जगह क्विंटन-
डयूमिनी एमएसल में केपटाउन ब्लिट्ज के मार्की खिलाड़ी थे और अब क्विंटन डी कॉक उनकी जगह लेंगे। MSL की शुरुआत 16 नवंबर से होनी है और इसका फाइनल मुकाबला 16 दिसंबर को खेला जाना है। इस टूर्नामेंट में 6 टीमों के बीच 32 मुकाबले खेले जाएंगे।

हाशिम आमला भी हो चुके हैं बाहर-
दक्षिण अफ्रीका को ड्यूमिनी के साथ ही हाशिम आमला की सेवाएं भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं मिलेंगी। आमला कैरिबियन प्रीमियर लीग के दौरान चोटिल हो गए थे। उंगली में लगी इस चोट के कारण उनको ज़िम्बाब्वे के खिलाफ घरेलु सीरीज में भी बाहर बैठना पड़ा था।


यह है दौरे का शेड्यूल-
दक्षिण अफ्रीका की टीम प्राइम मिनिस्टर XI के खिलाफ वार्म अप मुकाबला कैनबेरा में 31 अक्टूबर को खेलेगी। इसके बाद पहला ODI मुकाबला 4 नवंबर को, दूसरा 9 अक्टूबर और तीसरा 11 अक्टूबर को खेला जाना है। एक मात्र T20 मुकाबला 17 नवंबर को खेला जाना है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Eu63KH
via

0 comments:

Post a Comment