Tuesday, October 9, 2018

ICC Ranking: कोहली और बुमराह नंबर वन पर, टॉप फाइव में भारत के 5 खिलाड़ी शामिल!

नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की हालिया जारी एकदिवसीय रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली और स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नंबर वन पर काबिज है। पिछले सप्ताह भी बादशाहत इन्हीं दोनों से नाम पर थी। लिहाजा बीते सात दिनों के दौरान कोई और क्रिकेटर इनका स्थान ले पाने में संभव नहीं हो सका। सोमवार को आईसीसी की ओर से जारी वनडे रैंकिंग में विराट कोहली 884 अंकों के साथ जबकि जसप्रीत बुमराह 797 अंकों के साथ नंबर वन पर बने है।

रोहित और धवन टॉप फाइव में -
कप्तान कोहली के अलावा वनडे रैंकिंग के टॉप फाइव में भारत के दो और बल्लेबाज शामिल है। टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा 842 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। जबकि भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन 802 अंकों के साथ रैंकिंग में पांचवें पायदान पर हैं। बता दें कि हाल ही में संपन्न हुए एशिया कप 2018 में रोहित शर्मा और शिखर धवन ने अच्छी बल्लेबाजी की थी।

गेंदबाजी में बुमराह और चहल टॉप 5 में -
वहीं बात गेंदबाजी की करें तो एकदिवसीय गेंदबाजों की टॉप फाइव रैंकिंग में भारत के दो बॉलर शामिल हैं। बेहतरीन यॉर्कर फेंकने में माहिर और अंतिम ओवरों के माहिर गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 797 अंकों के साथ पहले स्थान पर है। जबकि स्टार चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव 700 अंकों के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर हैं। वहीं टीम रैंकिंग में भारत 122 अंकों के साथ इंग्लैंड (127 अंक) के बाद दूसरे स्थान पर है।

टॉप फाइव में पांच भारतीय-
यदि गेंदबाजी और बल्लेबाजी को जोड़ दिया जाए तो नवीनतम एकदिवसीय रैंकिंग में भारत के पांच खिलाड़ी शीर्ष पांच में हैं। बल्लेबाजी से कोहली, रोहित और शिखर जबकि गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव टॉप फाइव में शामिल हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2IIgRU5
via

0 comments:

Post a Comment