
नई दिल्ली। वेस्टइंडीज की टीम को भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले से पहले बहुत बड़ा झटका लगा है। भारत-वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 4 अक्टूबर से राजकोट में खेला जाना है। इस टेस्ट में वेस्टइंडीज टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज केमार रोच हिस्सा नहीं ले पाएंगे। रोच पिछले हफ्ते अपनी दादी के गुजर जाने के कारण बार्बोडास अपने घर लौट गए थे। इस कारण उन्होंने बोर्ड प्रेजिडेंट XI के खिलाफ वड़ोदरा में अभ्यास मैच में भी हिस्सा नहीं लिया था। इसी वजह से वह पहले टेस्ट में भी उपलब्ध नहीं रहेंगे।
वेस्टइंडीज कोच ने दी जानकारी-
30 साल के रोच वेस्टइंडीज टीम के साथ पहले टेस्ट से पहले जुड़ने वाले थे लेकिन कोच स्टुअर्ट लॉ ने मंगलवार(2 अक्टूबर) को यह जानकारी दी कि तेज गेंदबाज पहले टेस्ट मैच के दौरान उपलब्ध नहीं रहेंगे। उन्होंने बताया "दुर्भाग्यवश केमार अभी लौट के भारत नहीं आया है, उसके परिवार में अप्रिय घटना घटी है जिस कारण वह अपने घर बार्बोडास लौट गया है। वह टीम के साथ बीच टेस्ट में जुड़ेगा। वह दूसरे टेस्ट से पहले भारत में होगा और मैच में भाग लेगा। केमार बहुत ही अनुभवी खिलाड़ी है, उनके पास गजब की प्रतिभा भी है और वह हमारी टीम के लीडर्स में से एक है। यह एक बड़ा नुक्सान है। केमार के नहीं होने से टीम में कमी महसूस की जा सकती है।"
सीडब्ल्यूआई के अनुबंध में रोच की वापसी-
हाल ही में रोच ने बांग्लादेश के खिलाफ वेस्टइंडीज में खेले गए टेस्ट मुकाबले में 5 विकेट झटके थे। यह सारे ही विकेट केवल 12 गेंदों में आए थे। रोच इस मुकाबले के दौरान हैमस्ट्रिंग में खिचाव के कारण जूझ रहे थे और उन्हें अगले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ आराम दिया गया था। उनको अभी हाल ही में वेस्टइंडीज क्रिकेट(सीडब्ल्यूआई) बोर्ड द्वारा सभी फॉर्मेट के कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया गया है। सीडब्ल्यूआई ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि रौच के साथ अन्य तीन खिलाड़ियों को भी इस अनुबंध में जगह मिली है। इसमें कप्तान जेसन होल्डर, बल्लेबाज शाई होप और तेज गेंदबाजी अल्जारी जोसेफ का नाम शामिल है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Ov0vU0
via
0 comments:
Post a Comment