Wednesday, October 3, 2018

Vijay Hazare Trophy: युवराज सिंह ने 121 गेंदें खेल 5 छक्कों की मदद से बनाए इतने रन

नई दिल्ली। विजय हजारे ट्रॉफी 2018 में मंगलवार को हुए पंजाब और रेलवे के बीच हुए मैच में युवराज सिंह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। युवराज लम्बे समय से भारतीय टीम से बाहर हैं और वर्ल्ड कप 2019 से पहले चयनकर्ताओं के सामने टीम में चयन के लिए दावेदारी पेश करने का यह सबसे बड़ा प्लेटफार्म है। ग्रुप ए के इस मैच में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए युवराज और गुरकीरत मान की शानदार बल्लेबाजी की मदद से 285 रनों का विशाल टारगेट सेट किया है जिसे पाने के लिए रेलवे को अच्छा खेल दिखाना होगा। इस टूर्नामेंट में पंजाब ने अभी तक 5 मैच खेले हैं जिसमे 2 में उसने जीत दर्ज की है, 1 ड्रा रहा है और 2 मैच उसने हारे हैं।


युवराज ने फॉर्म में वापसी-
पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम को पहला झटका लगने पर बल्लेबाजी करने उतरे युवराज सिंह एक बार फिर अपने पुराने अंदाज में नजर आए। युवराज की शुरुआत धीमी रही और पंजाब के 150 रन बनाने पर उनके 87 गेंदों में 54 रन थे। इसके बाद युवराज ने थोड़ी तेजी पकड़ी और तेज गति से रन बनाने शुरू किए। युवराज ने 121 गेंदों का सामना करके 5 छक्कों और 6 चौकों की मदद से 96 रनों की शानदार पारी खेली। वह चंद्रकांत शकूरे की गेंद पर कैच आउट हो अपने शतक से मात्र 4 रन से चूक गए। वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम को नंबर 4 की तलाश है और ऐसे में युवराज अगर लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो वह अपनी दावेदारी चयनकर्ताओं के सामने पेश कर सकते हैं।


पंजाब की पारी-
टॉस जीत बल्लेबाजी करने का निर्णय कुछ हद तक पंजाब के लिए सही साबित हुआ। उनके सलामी बल्लेबाज मनन वोहरा और शुभमन गिल ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। टीम का पहला विकेट मनन(13) के रूप में 48 के स्कोर पर गिरा। इसके बाद गिल और युवराज के बीच 33 रनों की साझेदारी हुई। गिल 39 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 54 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद युवराज के 96 और गुरकीरत मान के 101 रनों की मदद से पंजाब ने निर्धारित 50 ओवरों में 284 रन बनाए। गुरकीरत ने 96 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से शतकीय पारी खेली। चंद्रकांत शकूरे ने रेलवे के लिए 3 विकेट झटके।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2y5tsMg
via

0 comments:

Post a Comment