नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने रविवार को बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इस मैच के जरिए भारतीय खिलाड़ी ऋषभ पंत वनडे क्रिकेट में पदार्पण करने जा रहे हैं। इसके अलावा गुवाहाटी का बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम भी आज पहले अंतर्राष्ट्रीय मैच का आयोजन कर रहा है। इस लिहाज से उसका भी आज डेब्यू मुकाबला है।
ऋषभ पंत कर रहे हैं डेब्यू-
उन्हें दिग्गज बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने पदार्पण कैप दी। ऋषभ पंत भारत के लिए ODI में डेब्यू करने वाले 224वें खिलाड़ी हैं।पंत ने पिछले साल टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने भारत के लिए अब तक पांच टेस्ट और चार टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं।
Proud moment for @RishabPant777 as he receives his ODI cap from @msdhoni 👏👏🙌#INDvWI pic.twitter.com/NPb26PJY0B
— BCCI (@BCCI) October 21, 2018
बरसापारा स्टेडियम का भी डेब्यू मैच-
इसके साथ ही गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में पहली बार वनडे मैच का आयोजन हो रहा है। इसका उद्घाटन पिछले साल अक्टूबर में हुआ था। पिछले साल इस स्टेडियम में आस्ट्रेलिया और भारत के बीच एक टी-20 मैच खेला गया था।
A warm hello Guwahati. Let's get started. A light warm-up first. ⚽️🏏 #TeamIndia #INDvWI pic.twitter.com/e2muyEBTfn
— BCCI (@BCCI) October 19, 2018
वेस्टइंडीज के दो खिलाड़ी भी कर रहे डेब्यू-
वेस्टइंडीड की ओर से इस मैच में ओशाने थॉमस और चंद्रपाल हेमराज वनडे प्रारूप में पदार्पण कर रहे हैं। हेमराज सलामी बल्लेबाज के रूप में मैदान पर उतरेंगे।
Oshane Thomas and Chandrapaul Hemraj make their WINDIES ODI debuts in today’s match.#WindiesCricket #ItsOurGame pic.twitter.com/7FswGnxdiY
— Windies Cricket (@windiescricket) October 21, 2018
भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायडू, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, के खलील अहमद और युजवेंद्र चहल।
वेस्टइंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान), कीरेन पॉवेल, चंद्रपाल हेमराज, शाई होप (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमेर, मार्लन सैमुअल्स, रोवमैन पॉवेल, एश्ले नर्स, देवेंद्र बिशू, केमार रोच और ओशाने थॉमस।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2PMB79B
via
0 comments:
Post a Comment