Saturday, October 20, 2018

Pak VS Aus: अब्बास के दोहरे पंजे से आस्ट्रेलिया पस्त, पाकिस्तान का सीरीज पर कब्जा

नई दिल्ली। खेल के तीनों विभागों में आस्ट्रेलिया पर भारी पड़ते हुए पाकिस्तान ने टेस्ट सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया है। दोनों देशों के बीच संयुक्त अरब अमीरात में खेली गई दो टेस्ट मैचों की सीरीज को पाकिस्तान ने 1-0 से अपने नाम कर लिया। शुक्रवार को अबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन पाकिस्तान ने आस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में मात्र 164 रनों पर रोकते हुए 373 रनों के अंतर से विराट जीत हासिल की। पाकिस्तान के क्रिकेटरों ने इस सीरीज में बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण तीनों में बेहतीरन प्रदर्शन किया।

चौथी पारी में मिला था 537 रनों का टारगेट-
इस मैच की चौथी पारी में पाकिस्तान ने आस्ट्रेलिया के सामने 537 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था। जिसका पीछा करने उतरी आस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में मात्र 164 रन ही बना सकी। इस पारी में आस्ट्रेलिया की ओर से इनफॉर्म सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा बल्लेबाजी करने नहीं उतर सके। जिसका खामियाजा आस्ट्रेलिया की टीम को उठाना पड़ा। चौथी पारी में कंगारू टीम की ओर से युवा क्रिकेटर मार्नस लबुशेन ने सर्वाधिक 48 रन बनाए। कंगारू टीम के सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके।

 

अब्बास ने झटके 10 विकेट-
पाकिस्तान की ओर से इस मैच में मोहम्मद अब्बास ने बेहतरीन गेंदबाजी की। अब्बास ने दोनों पारियों में पांच-पांच विकेट झटके। अब्बास के अलावा पाकिस्तान की ओर से यासिर शाह ने चार और बिलाल आसिफ ने तीन बल्लेबाजों को आउट किया। चौथे दिन के पहले सत्र में आस्ट्रेलिया के छह बल्लेबाज आउट हुए। मैच में 10 विकेट झटकने वाले मोहम्मद अब्बास को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया। बता दें कि इस सीरीज में अब्बास ने कुल 17 विकेट झटके।

यूएई में पहली सीरीज जीत-
पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद के नेतृत्व में यह पाकिस्तान क्रिकेट टीम का संयुक्त अरब अमीरात में पहली सीरीज जीत है। अब पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया के बीच में टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया के बीच तीन टी-20 मुकाबले खेले जाएंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2EtWCLu
via

0 comments:

Post a Comment