नई दिल्ली। प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के चौथे सीजन के लिए सोमवार को खिलाड़ियों की नीलामी हुई। इस निलामी में पी.वी. सिंधु, सायना नेहवाल, कैरोलिना मारिन, विक्टर एक्सेलसन जैसे खिलाड़ियों की बोली लगाई गई। इस सीजन से एक नई पुणे 7 एेसेस कोर्ट पर नजर आएगी जिसकी बागडोर स्पेन की मारिन के हाथों में होगी। इस टीम का मालिकाना हक बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू के पास है। बीते तीन सीजनों से एक ही टीम में खेलने वाले खिलाड़ी इस सीजन में अलग-अलग टीमों की जर्सी पहने दिखेंगे। इससे पहले पीबीएल की नीलामी 2015 में हुई थी। तब फ्रेंचाइजी और खिलाड़ियों के बीच में तीन साल का करार हुआ था। इसी साल नए सिरे से निलामी हुई। इस नीलामी की एक खास बात यह रही कि किसी भी फ्रेंचाइजी के पास राइट टू मैच और खिलाड़ी को रिटेन करने का अधिकार नहीं था।
टीमें, खिलाड़ियों की कीमत (लाख रुपये में) के साथ :
हैदराबाद हंटर्स: पुरुष एकल: लीनू इल (60), राहुल यादव चित्तोबोना (3), मार्क कालजौव (7), महिला एकल: पीवी सिंधु (80), साईं उत्तेजिता राव (1), पुरुष युगल : किम सा रंग (45 ), अरुण जॉर्ज (1), बोडिन इसारा (21), मिश्रित युगल : ईम हे वॉन (37), मेघाना जैककंपुडी (3)
मुंबई रॉकेट्स : पुरुष एकल : समीर वर्मा (42), एंड्रेस एंटोसेन (55), प्रतुल जोशी (1), महिला एकल : श्रीयांशी परदेशी (1), अनुरा प्रभुदेसाई (1), पुरुष युगल : मनु अत्री (18), ली योंग दाई (80), किम जी जंग (45), मिश्रित युगल : पिया जबादिया (15), कुहू गर्ग (2)
नार्थईस्ट योद्धाज : पुरुष एकल : तानोंगसाक सैन्संबोंसुक (20), टियान होवेई (32), एएस सिरिल वर्मा (3), महिला एकल : सायना नेहवाल (80), ऋतुपरना दास (6), पुरुष युगल: यू येओन सेओंग (49), लियो मिन चुन (20), ध्रुव कपिला (1), मिश्रित युगल : किम हा ना (40), कुक्कपल्ली मनीषा (1)
पुणे 7 एसेस: पुरुष एकल: ब्रिस लीवरडोएज (20), लक्ष्य सेन (11), सोनी दीवी कुनकोरो (10), अजय जयराम (10), महिला एकल : कैरोलिना मारिन (80), लाइन केजेर्सफेल्ड (31), पुरुष युगल: व्लादिमीर इवोनोव (17), माथाएस बोए (50), चिराग शेट्टी (14), मिश्रित युगल : प्रजाक्ता सावंत (3)
चेन्नई स्मैशर्स : पुरुष एकल: पी. कश्यप (5), चोंग वी फेंग (14), राजीव ओसेफ (24), महिला एकल : सुंग जीनू (80), सेली राणे (1), पुरुष युगल: या चिन चुंग (15), क्रिस एडकॉक (54), बी सुमिथ रेड्डी (10), मिश्रित युगल: गेब्रियल एडकॉक (36), रितूपर्ण पांडा (2)
अहमदाबाद स्मैश मास्टर्स : पुरुष एकल: सौरभ वर्मा (16), विक्टर एक्सेलसन (80), डैरेन ल्यू (33), महिला एकल: किस्र्टी गिल्मर (26), वैष्णवी भाले (1), महिला युगल: ली चुन हे रेजिनाल्ड (18), सत्विकसइराज रैंकीरेड्डी (52), के. नंदगोपाल (1), मिश्रित युगल : सिक्की रेड्डी (29), अनुष्का पारीख (3)
अवध वारियर्स : पुरुष एकल : गुरु साईं दत्त (7), सोन वान हो (70), ली दांग केन (36), महिला एकल : रसिका राजे (2), बेइवेन झांग (39), पुरुष युगल: ली यांग (31), एमआर अर्जुन (5), माथीस ईसाईसेन (37), मिश्रित युगल: अश्विनी पोनप्पा (32), सान्योगीता घोरपड़े (1)
बेंगलुरू रैप्टर्स : पुरुष एकल : के. श्रीकांत (80), बी. साईं प्रणीत (32), मिथुन मनुननाथ (2), न्युनुन तेन मिन्ह (6), महिला एकल: वू थाई ट्रांग (9), पुरुष युगल: हेन्द्र सेतियावान (42), मार्कस एलिस (20), मोहम्मद अहसान (42), मिश्रित युगल: लॉरेन स्मिथ (20), संजना संतोष (2)
दिल्ली डैशर्स: पुरुष एकल : एच.एस प्रणॉय (80), चिराग सेन (1), टॉमी सुगिआटरे (70), महिला एकल: इव्गेनिया कोसेट्सकाया (5), पुरुष युगल: चाई बियाओ (42), मनिपोंग जोंगजीत (23), वांग सिजी (15), विघनेश्ले देवलेकर (1), मिश्रित युगल : ली चिया हसीन (20), वी. हरिका (1)
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2OLA5NR
via


0 comments:
Post a Comment