Tuesday, October 9, 2018

Youth Olympic 2018: शूटर मेहुली घोष ने 10 मीटर एयर राइफल में रजत पदक जीता

नई दिल्ली। भारतीय निशानेबाज मेहुली घोष ने यूथ ओलम्पिक खेलों में रविवार को महिलओं की 10 मीटर एयर राइफल निशानेबाजी स्पर्धा में रजत पदक जीता। मेहुली फाइनल में 0.7 अंक से सोना जीतने से चूक गई। मेहुली द्वारा जीता गया रजत पदक भारत का इन खेलों में तीसरा पदक है। इससे पहले खेलों के पहले दिन तुषार माने ने शूटिंग में रजत और तबाबी देवी ने जुडो में रजत पदक जीता था।


यह भी पढ़ें- यूथ ओलम्पिक: शूटर तुषार माने ने खोला भारत का खाता, 10 मीटर एयर राइफल में जीता रजत पदक

फाइनल में मेहुली का प्रदर्शन-
फाइनल में मेहुली ने कुल 248 अंक हासिल कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। स्वर्ण पदक डेनमार्क की ग्रुंडसोई स्कूराह के नाम रहो, उन्होंने कुल 248.7 अंक अर्जित किए। फाइनल मुकाबले में दो स्टेज हुए। स्पर्धा का कांस्य पदक सर्बिया की मारिजा मेलिक के नाम रहा। सर्बियाई खिलाड़ी ने कुल 226.2 अंक हासिल किए।मेहुली इस स्पर्धा में शामिल एकमात्र भारतीय निशानेबाज थी।

यह भी पढ़ें-Youth Olympic 2018: ओलम्पिक में पदक जीतने वाली पहली जुडोका बन तबाबी देवी

मेहुली का क्वालीफिकेशन में प्रदर्शन-
इससे पहले, क्वालीफिकेशन दौर में मेहुली का प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने कुल 628.1 अंक हासिल कर पहला स्थान प्राप्त किया। क्वालिफिकेशन में शीर्ष-8 में रहने वाले एथलीट ही फाइनल के लिए क्वालीफाई करते हैं। मेहुली ने क्वालिफिकेशन में छह सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने पहली सीरीज में 105.7, दूसरी सीरीज में 105.4, तीसरी में 105.1, चौथी में 104.1, पांचवीं में 104.7 और छठी सीरीज में 103.1 अंक हासिल किए।


भारत ने भेजी है सबसे बड़ी टीम-
अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में यूथ ओलम्पिक 2018 का आयोजन 6 से 18 अक्टूबर के बीच हो रहा है। यह यूथ ओलम्पिक का तीसरा आयोजन है। युवा एथलीटों के मचने वाले इस घमासान में भारत के 46 खिलाड़ियों समेत 68 सदस्यीय दल हिस्सा लेगा। भारत के एथलीट 13 खेलों में अपनी चनौती पेश करेंगे। भारतीय दल की ध्वजवाहक युवा निशानेबाज मनु भाकर को बनाया गया है। यूथ ओलम्पिक में शामिल होने वाला यह भारत का अब तक का सबसे बड़ा दल है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2IK7oeV
via

0 comments:

Post a Comment