Monday, October 22, 2018

Youth Olympic: भारत को पदक दिलाने वाले युवा एथलीटों से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दी बधाई

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को यूथ ओलम्पिक 2018 में भारत को पदक दिलाने वाले युवा एथलीटों से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन को सराहा और उन्हें जीत की बधाई दी। इस दौरान खेल मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर सभी खिलाड़ी काफी उत्साहित नजर आए।

 

भारत को मिले 13 पदक-
अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में आयोजित यूथ ओलम्पिक 2018 में भारत के युवा एथलीटों ने अबतक का सबसे अच्छा प्रदर्शन किया था। युवा एथलीटों के इस महासंग्राम में भारत को तीन स्वर्ण पदक, नौ रजत और एक कांस्य पदक सहित कुल 13 पदक हासिल हुए। यूथ ओलम्पिक में यह भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

 

खेल में भारत का भविष्य है उज्ज्वल-
इस साल आयोजित तीन बड़े खेल आयोजनों में भारतीय एथलीटों के प्रदर्शन में काफी सुधार आया है। कॉमनवेल्थ गेम्स 2018, एशियाई खेल 2018 के बाद यूथ ओलम्पिक में भी भारतीय एथलीटों ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है वह यह साबित करता है कि खेल में अब भारत का भविष्य उज्ज्वल है। इसके साथ ही भारत ने हाल ही में पैरा एशियाई खेलों में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Pb8TZ7
via

0 comments:

Post a Comment