
नई दिल्ली। आईपीएल 2018 का शोर थमे महीनों बीत चुका है। लेकिन क्रिकेटरों के दिलों-दिमाग से अब भी आईपीएल का भूत उतरा नहीं है। इंग्लैंड में भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज के साथ-साथ टी20 वाइटेलिटी ब्लास्ट लीग भी खेली जा रही है। जहां आज लंकाशायर लाइटनिंग और लीसेस्टरशायर फॉक्स के बीच एक जोरदार मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले की खास बात यह रही कि इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने वाले मोहम्मद नबी ने 86 रनों की तूफानी पारी खेलते हुए टीम को शानदार जीत दिलाई।
92 के स्कोर पर आधी टीम हो चुकी थी आउट -
मैच में लंकाशायर लाइटनिंग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 190 रन बनाए। 191 रनों का पीछा करने उतरी लीसेस्टरशायर की शुरुआत बेहद खराब रही। 11वें ओवर में लीसेस्टरशायर की आधी टीम मात्र 92 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट चुकी थी। यहां से टी को जीत के लिए 54 गेंदों में 99 रनों की जरूरत थी। जीत के लिए प्रत्येक ओवर में 11 रनों की दरकार थी। जो निचले क्रम के बल्लेबाजों के लिए लगभग असंभव था।
फिर नबी की तूफानी बल्लेबाजी-
इसके बाद मैच में मोहम्मद नबी का तूफान आया। नबी ने लंकाशायर टीम के हरएक गेंदबाजों की जबरदस्त धुनाई करते हुए मात्र 32 गेंदों पर 86 रन बना डाले। इस मैच में लंकाशायर की ओर से जेम्स फॉकनर जैसे इंटरनेशनल लेवल के गेंदबाज भी थे। लेकिन नबी की तूफान के आगे सभी फीके साबित हुए। नबी ने अतीक जाविद के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 102 रनों की नाबाद साझेदारी निभाई। इस पारी में नबी के बल्ले से 8 छक्के और चार चौकों के दम पर 86 रन बनाए।
Our star Afghan all-rounder @MohammadNabi007 produced a blinder against @lancscricket, smashing an unbeaten 86 of mere 32 balls, to keep @leicsccc’s qualification hopes alive in the ongoing @VitalityBlast tournament. pic.twitter.com/cs6RQoY0vs
— Sunrisers Hyderabad (@SunRisers) August 4, 2018
अफगानिस्तान टीम के स्टार खिलाड़ी है नबी-
नबी के बारे में बता दें कि वो अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार ऑल राउंडर है। नबी आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के खेलते है। इस सीजन में नबी को आईपीएल में ज्यादा मौका तो नहीं मिला। लेकिन उनमें जो झमता और प्रतिभा है वो उन्हें भविष्य का स्टार क्रिकेटर बताता है। नबी की इस तूफानी पारी के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने ट्विटर अकाउंड से पोस्ट शेयर करते हुए बधाई दी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2vBLyUG
via
0 comments:
Post a Comment