Tuesday, August 14, 2018

स्टालिन को भाई अलागिरी की चुनौती, करुणानिधि के निधन के 6 दिन बाद कहा- द्रमुक का पूरा कैडर मेरे साथ

डीएमके प्रमुख करुणानिधि की मौत के एक हफ्ते के अंदर ही उनके बड़े बेटे एमके अलागिरी ने पार्टी पर अपना दावा ठोक दिया है। सोमवार को करुणानिधि मेमोरियल पर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अलागिरी ने कहा, “पार्टी में मेरे पिता के सारे संबंधी मेरे साथ हैं। साथ ही तमिलनाडु के लोग भी उनके साथ हैं। इसलिए अब समय जवाब देगा। जो कुछ हो रहा है मुझे उसका दुख है, लेकिन मैं इतना ही कहना चाहता हूं। अलागिरी के इस बयान को काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि एक दिन बाद मंगलवार को पार्टी की एग्जीक्यूटिव कमेटी की मीटिंग होनी है। इसमें डीएमके के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन को स्थाई अध्यक्ष बनाने पर चर्चा हो सकती है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2vEm89Q
via Dainik Bhaskar

0 comments:

Post a Comment