
जयपुर व अजमेर की लाइफलाइन बन चुका बीसलपुर बांध का जल स्तर 309.22 आरएल मीटर (रिजर्वायर लेवल) ही रह गया है। यह 6 साल में सबसे कम लेवल पर है। इससे पहले जून 2011 में 305.63 आरएल मीटर था। जलदाय विभाग ने बांध में पानी की कमी को देखते हुए से रोजाना 350 लाख लीटर पानी की कटौती शुरू कर दी है। अकेले जयपुर शहर में 250 लाख लीटर पानी की सप्लाई कर दी है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2voY9LR
via
IFTTT
0 comments:
Post a Comment